मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

Call Center Busted : मुंबई में फर्जी कॉल सेंटर का भंडाफोड़, गिफ्ट कार्ड के जाल में फंसाते थे विदेशी

अमेरिकी नागरिकों को ठगने के आरोप में 13 लोग गिरफ्तार
Advertisement

मुंबई पुलिस ने पश्चिमी उपनगरों में एक फर्जी कॉल सेंटर का भंडाफोड़ किया और 13 लोगों को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार किए गए लोग कथित तौर पर कंप्यूटर पर एंटी-वायरस सॉफ्टवेयर को नवीनीकृत करने के बहाने अमेरिकी नागरिकों को ठगने में शामिल थे।

अधिकारी ने बताया कि अपराध शाखा ने सोमवार रात गोरेगांव पूर्व में ‘विहान कमर्शियल कॉम्प्लेक्स' में एक परिसर पर छापा मारा और आरोपी को पकड़ लिया। अपराध शाखा को एक कॉल सेंटर के बारे में विशेष जानकारी मिली थी, जहां कर्मचारी अमेरिकी नागरिकों को ‘एंटी-वायरस सॉफ्टवेयर' के नवीनीकरण के बारे में ई-मेल भेजते थे, साथ ही एक टोल-फ्री नंबर भी देते थे।

Advertisement

जब पीड़ित टोल-फ्री नंबर पर कॉल करते थे तो आरोपी उन्हें 250 से 500 डॉलर मूल्य के गिफ्ट कार्ड खरीदने के लिए मजबूर करते थे। इसके बाद आरोपी पीड़ितों के भुगतान को क्रिप्टोकरेंसी में बदल देते थे।'' उन्होंने बताया कि फर्जी कॉल सेंटर पिछले दो साल से चल रहा था। पुलिस ने कॉल सेंटर के दो मालिकों, एक प्रबंधक और 10 एजेंट को गिरफ्तार किया है।

छापेमारी सोमवार रात भर जारी रही। आरोपियों पर भारतीय न्याय संहिता, सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम और दूरसंचार अधिनियम के संबंधित प्रावधानों के तहत मामला दर्ज किया गया है और स्थानीय अदालत ने उन्हें पुलिस हिरासत में भेज दिया है।

Advertisement
Tags :
Call Center BustedDainik Tribune Hindi NewsDainik Tribune newsHindi Newslatest newsMumbai CrimeMumbai newsMumbai Policeदैनिक ट्रिब्यून न्यूजहिंदी समाचार
Show comments