कैबिनेट मंत्री अमन अरोड़ा ने दशहरे पर जलापूर्ति परियोजना का शिलान्यास किया
कैबिनेट मंत्री अमन अरोड़ा ने दशहरे पर जलापूर्ति परियोजना का शिलान्यास किया। दशहरे के अवसर पर, कैबिनेट मंत्री एवं आम आदमी पार्टी, पंजाब के अध्यक्ष अमन अरोड़ा ने शहीद उधम सिंह की धरती सुनाम उधम सिंह वाला के लोगों को बधाई दी और जलापूर्ति परियोजना के रूप में एक बड़ा तोहफा दिया। शहर में पेयजल समस्या के स्थायी समाधान के लिए, कैबिनेट मंत्री ने सीतासर रोड, सुनाम में लगभग 15.22 करोड़ रुपये की लागत से जलापूर्ति परियोजना का शिलान्यास किया।
इसके अंतर्गत ट्यूबवेल और 02 लाख लीटर क्षमता की टंकी के निर्माण सहित 33,635 मीटर लंबी पाइपलाइन बिछाई जाएगी और 1472 घरों को कनेक्शन दिए जाएंगे, जिनमें अब तक पानी के कनेक्शन नहीं थे। यह परियोजना 01 वर्ष में पूरी हो जाएगी।
जलापूर्ति परियोजना का शिलान्यास : इन जगहों पर मिलेंगे कनेक्शन
इस परियोजना के तहत टिब्बी बस्ती में 250 कनेक्शन, नमोल रोड पर 50 कनेक्शन, गुजा पीर पर 100, साईं कॉलोनी में 100, मानसा रोड पर 100, जगतपुरा रोड पर 150, प्रीत नगर कच्चा पहाडा में 200, पटियाला रोड पर 150, बिगरवाल रोड पर 50, आईटीआई के पीछे 50, चट्ठा रोड पर 22, भाग सिंह वाला रोड पर 50, नीलोवाल रोड पर 50 कनेक्शन दिए जाएंगे। इसके अलावा, ट्रॉली यूनियन रोड, पीर वाला गेट, एक्सचेंज के पास, नगर परिषद कार्यालय के पास और शहर के विभिन्न छोटे-छोटे हिस्सों में लगभग 100 कनेक्शन दिए जाएंगे।
समयबद्ध तरीके से पूरा होगा प्रोजेक्ट
इस परियोजना की आधारशिला रखने और कार्य शुरू करने के लिए आयोजित समारोह को संबोधित करते हुए कैबिनेट मंत्री अरोड़ा ने कहा कि पंजाब सरकार लोगों की समस्याओं के समाधान के लिए प्रतिबद्ध है और समस्याओं के समाधान में कोई कसर नहीं छोड़ी जा रही है। यह परियोजना इसी श्रृंखला के अंतर्गत लाई गई है, जिसे समयबद्ध तरीके से पूरा किया जाएगा और परियोजना की गुणवत्ता से कोई समझौता बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
अरोड़ा ने कहा कि सुनाम शहर को आदर्श शहर बनाने के लिए दिन-रात काम किया जा रहा है, जिसके तहत इस शहर के विकास पर लगभग 150 करोड़ रुपये खर्च किए जा रहे हैं। शहर में कई परियोजनाएं पूरी हो चुकी हैं और बाकी पर काम युद्धस्तर पर चल रहा है।
सुनाम शहर में विभिन्न वेक्टर जनित बीमारियों की रोकथाम, उपचार और इलाज के संबंध में मीडिया द्वारा पूछे गए एक प्रश्न के उत्तर में, कैबिनेट मंत्री श्री अमन अरोड़ा ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग की टीमों द्वारा जहाँ घर-घर जाकर सर्वेक्षण किया जा रहा है, वहीं शहर में विभिन्न स्थानों पर युद्ध स्तर पर चिकित्सा शिविर भी लगाए जा रहे हैं। इन प्रयासों के ठोस परिणाम मिल रहे हैं।
प्रशासक के दरबार में पहुंचा मनीमाजरा की 24 घंटे जलापूर्ति परियोजना का मामला