Tribune
PT
Subscribe To Print Edition About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

Cabinet Meeting : हरियाणा में पुलिस भर्ती के नियम बदले, अब दौड़ के बाद 10 गुना उम्मीदवार पहुंचेंगे लिखित परीक्षा तक

नया फॉर्मूला लागू, एनसीसी वालों को मिलेगा बोनस, लिखित परीक्षा होगी और भी टफ

  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement

हरियाणा में पुलिस में नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए बड़ा अपडेट आया है। सीएम नायब सिंह सैनी की अध्यक्षता में सोमवार को यहां हुई कैबिनेट बैठक में कांस्टेबल और सब-इंस्पेक्टर भर्ती के नियमों में बड़ा बदलाव मंजूर किया गया है। ये बदलाव पंजाब पुलिस नियम, 1934 में संशोधन के रूप में किए जा रहे हैं, जिन्हें अब पंजाब पुलिस (हरियाणा संशोधन) नियम, 2025 के रूप में अधिसूचित किया जाएगा।

पहले लिखित परीक्षा में अधिक संख्या में उम्मीदवार शामिल हो जाते थे, लेकिन अब व्यवस्था बदल दी गई है। नई प्रक्रिया कि तहत पहले शारीरिक मापन परीक्षण (पीएमटी) और शारीरिक स्क्रीनिंग परीक्षण (पीएसटी) होंगे। जो उम्मीदवार यहां पास होंगे, उनमें से विज्ञापित पदों की संख्या के दस गुना उम्मीदवार ही लिखित परीक्षा (नॉलेज टेस्ट) के लिए बुलाए जाएंगे। दौड़ व शारीरिक टेस्ट पहले भी जरूरी थे, लेकिन अब उनकी अहमियत और बढ़ गई है।

Advertisement

लिखित परीक्षा का पैटर्न हुआ और सख्त

Advertisement

नई भर्ती में लिखित परीक्षा को अब लगभग पूरा वेटेज दिया गया है। नॉलेज टेस्ट में बदलाव करते हुए कैबिनेट ने तय किया है कि इसे ही सबसे अधिक यानी 97 प्रतिशत वेटेज मिलेगा। परीक्षा में हिंदी व अंग्रेजी दोनों भाषाओं में बहुविकल्पीय प्रश्न होंगे। सामान्य अध्ययन, सामान्य विज्ञान, करंट अफेयर्स, तर्कशक्ति व मानसिक योग्यता, संख्यात्मक क्षमता तथा कृषि, पशुपालन और संबंधित ट्रेड के विषय इसमें रहेंगे। कम से कम 10 प्रतिशत प्रश्न कंप्यूटर ज्ञान से जुड़े होंगे। वहीं कम से कम 20 प्रतिशत प्रश्न हरियाणा से जुड़े सामान्य ज्ञान के पूछे जाएंगे।

यह रहेगा पेपर का लेवल

कॉन्स्टेबल भर्ती के लिए पेपर का लेवल 12वीं स्तर का रहेगा। वहीं सब-इंस्पेक्टर की डायरेक्ट भर्ती में स्नातक स्तर का लेवल तय किया है। अब पास होने की नई शर्तें भी सरकार ने रखी हैं। जनरल कैटेगरी वालों के लिए 50 प्रतिशत तथा आरक्षित के लिए 40 प्रतिशत अंक लाना अनिवार्य किया है।

एनसीसी वालों को सीधा फायदा

कैबिनेट ने एक बड़ा प्रोत्साहन भी दिया है। अगर उम्मीदवार के पास एनसीसी हो तो उसे अतिरिक्त बोनस मिलेगा। एनसीसी के ‘ए’ सर्टिफिकेट पर 1, ‘बी’ सर्टिफिकेट पर 2 तथा ‘सी’ पर 3 अंक मिलेंगे। ये अतिरिक्त अंक कांस्टेबल और सब-इंस्पेक्टर- दोनों पदों पर लागू रहेंगे। इससे एनसीसी करने वाले युवाओं को भर्ती प्रक्रिया में बड़ी बढ़त मिलेगी।

क्या आसान हुआ, क्या मुश्किल

-एनसीसी सर्टिफिकेट वालों को अब सीधा फायदा मिलेगा।

-लिखित परीक्षा का पैटर्न दोनों भाषाओं में रहेगा, उम्मीदवार चुन सकते हैं।

-अब पीएमटी-पीएसटी पास किए बिना आगे नहीं बढ़ पाएंगे।

-लिखित परीक्षा में पासिंग प्रतिशत बढ़ा और वेटेज लगभग पूरा कर दिया गया है।

-हरियाणा जीके और कंप्यूटर का हिस्सा मजबूत कर दिया गया है।

Advertisement
×