मुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

उपचुनाव : 46 विधानसभा सीटों में से राजग की 26 पर जीत

उप्र, बिहार, राजस्थान में भाजपा को बढ़त; पश्चिम बंगाल में तृणमूल का दबदबा

नयी दिल्ली, 23 नवंबर (एजेंसी)

देश के 13 राज्यों की 46 सीटों पर हुए उपचुनाव में भाजपा और उसके सहयोगियों ने 26 सीट पर जीत दर्ज की और पूर्व की स्थिति के मुकाबले उसे 9 सीट का लाभ हुआ। कांग्रेस ने 7 सीट पर जीत दर्ज की। तृणमूल कांग्रेस को 6, आम आदमी पार्टी को 3 और समाजवादी पार्टी को 2 सीटें मिली हैं। उत्तराखंड में केदारनाथ विधानसभा सीट पर भाजपा ने कब्जा बरकरार रखा। उत्तर प्रदेश में भाजपा गठबंधन के उम्मीदवारों ने 9 में से सात सीट पर जीत दर्ज की है। भाजपा ने चार सीट गाजियाबाद, खैर, मझवां और फूलपुर बरकरार रखी जबकि कटेहरी और कुंदरकी को सपा से छीन ली। वहीं उसकी सहयोगी राष्ट्रीय लोक दल (रालोद) ने एक सीट बरकरार रखी। राजस्थान में सत्तारूढ़ भाजपा ने सात में से पांच सीट पर जीत दर्ज की। इस प्रकार उसने पूर्व की स्थिति के मुकाबले तीन सीट कांग्रेस से और एक आरएलपी से छीनी है। भारत आदिवासी पार्टी (बीएपी) और कांग्रेस ने एक-एक सीट बरकरार रखी। बिहार में सत्तारूढ़ राजग ने सभी चार विधानसभा क्षेत्रों में जीत दर्ज की है। पश्चिम बंगाल पर तृणमूल कांग्रेस ने सभी 6 सीटों पर जीत दर्ज की है। उसने मदारीहाट सीट भाजपा से छीन ली। मेघालय की एकमात्र सीट पर सत्तारूढ़ नेशनल पीपुल्स पार्टी ने जीत दर्ज की। कर्नाटक में कांग्रेस ने सभी तीन सीट पर जीत दर्ज की है। केरल में उसने पलक्कड़ विधानसभा सीट बरकरार रखी, जबकि सत्तारूढ़ एलडीएफ ने चेलाक्कारा सीट पर कब्जा बरकरार रखा।