बस-ट्रक में टक्कर, 6 कांवड़ियों की मौत
झारखंड के देवघर में मंगलवार को एक बस और गैस सिलेंडरों से भरे ट्रक के बीच टक्कर होने से छह कांवड़ियों की मौत हो गई और 24 अन्य लोग घायल हो गए।
एक अधिकारी ने बताया कि कांवड़ियों को ले जा रही एक बस मोहनपुर थाना क्षेत्र के जमुनिया जंगल के पास सुबह करीब साढ़े पांच बजे गैस सिलेंडर ले जा रहे एक ट्रक से टकरा गई। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने दुर्घटना में जान गंवाने वाले श्रद्धालुओं के परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की। देवघर के उपायुक्त नमन प्रियेश लाकड़ा ने बताया, ‘देवघर के जमुनिया चौक पर हुए हादसे में घायल आठ व्यक्तियों को देवघर स्थित एम्स में भर्ती कराया गया है, जबकि शेष का सदर अस्पताल में इलाज कराया जा रहा है।’
अधिकारियों ने बताया कि टक्कर के बाद बस चालक वाहन से नीचे गिर गया, जिससे वाहन के स्टेयरिंग पर कोई भी मौजूद नहीं रहा। इसके बाद बस कुछ देर तक चलती रही और फिर ईंटों के ढेर से टकराकर रुक गई। अधिकारी ने बताया कि इस हादसे में बस पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई।
सांसद निशिकांत दुबे ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘मेरे लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत देवघर में श्रावण मास में कांवड़ यात्रा के दौरान बस और ट्रक के दुर्घटनाग्रस्त होने के कारण 18 श्रद्धालुओं की मौत हो गई है। बाबा बैद्यनाथ जी उनके परिजनों को दुख सहने की शक्ति प्रदान करें।’ हालांकि, पुलिस ने पुष्टि की कि सिर्फ छह लोगों की मौत हुई है, जबकि दो लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है। झारखंड के राज्यपाल संतोष गंगवार ने भी इस हादसे पर दुख व्यक्त किया।