मुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

पुंछ में बस खाई में गिरी, जवान समेत चार यात्रियों की मौत

मेंढर/जम्मू, 6 मई (एजेंसी)जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में मंगलवार सुबह एक निजी यात्री बस सड़क से फिसलकर गहरी खाई में गिर गई। इससे एक जवान समेत चार लोगों की मौत हो गई, जबकि 44 अन्य घायल हो गए। हादसे पर...
Advertisement
मेंढर/जम्मू, 6 मई (एजेंसी)जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में मंगलवार सुबह एक निजी यात्री बस सड़क से फिसलकर गहरी खाई में गिर गई। इससे एक जवान समेत चार लोगों की मौत हो गई, जबकि 44 अन्य घायल हो गए। हादसे पर शोक जताते हुए उपराज्यपाल मनोज सिन्हा और मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने प्रभावित परिवारों के प्रति संवेदना प्रकट की। मुख्यमंत्री अब्दुल्ला ने राहत कार्यों की निगरानी के लिए अपने मंत्री और मेंढर के विधायक जावेद अहमद राणा को घटनास्थल पर भेजा। अधिकारियों ने बताया कि यह बस घानी गांव से मेंढर जा रही थी। चालक ने बस से नियंत्रण खो दिया और यह खाई में जा गिरी। मृतकों की पहचान 45 वर्षीय मोहम्मद मजीद, 55 वर्षीय शकीला बेगम, 50 वर्षीय मोहम्मद हनीफ (तीनों घानी गांव निवासी) और 60 वर्षीय नूर हुसैन (कस्बलाड़ी निवासी) के रूप में हुई है। सेना का जवान मजीद असम में तैनात था और छुट्टी पर गांव आया हुआ था। सात घायलों की हालत गंभीर है।

सेना का वाहन दुर्घटनाग्रस्त, 2 जवानों की मौत

श्रीनगर (एजेंसी) : कुपवाड़ा जिले में मंगलवार को नियंत्रण रेखा के पास एक वाहन के खाई में गिरने से दो जवानों की मौत हो गई और दो अन्य घायल हो गए। अधिकारियों ने बताया कि जिस सैन्य वाहन में वे यात्रा कर रहे थे वह करनाह के टीटवाल क्षेत्र में रेयाला मुरचाना रोड पर एक खाई में गिर गया। घायलों को यहां सेना के अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

Advertisement

 

 

Advertisement