मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

अंबाला में होलसेल मार्केट की 4 दुकानों में सेंधमारी. CCTV में दिखा एक ही युवक

Haryana News: चोरी की घटनाएं सुबह 6 से 8 बजे के बीच हुईं
सीसीटीवी में कैद युवक। वीडियो ग्रैब
Advertisement

अम्बाला शहर, 5 अप्रैल (हप्र)

Haryana News: शुक्लकंड रोड स्थित होलसेल जरनल मर्चेंट मार्केट में शनिवार सुबह चोरी की घटनाओं ने व्यापारियों को चौंका दिया। लगातार 4 दुकानों में सेंधमारी की गई, जिनसे हजारों रुपये की नगदी चुराई गई। सीसीटीवी में इन सभी वारदातों में एक ही संदिग्ध युवक काले बैग और स्पोर्ट्स शूज के साथ नजर आया है, जिससे अंदेशा है कि वारदात को एक ही व्यक्ति ने अंजाम दिया है।

Advertisement

मार्केट एसोसिएशन के संरक्षक राम रतन गर्ग ने बताया कि चोरी की घटनाएं सुबह 6 से 8 बजे के बीच हुईं। घटना के वक्त दुर्गाष्टमी पूजन के चलते मार्केट देरी से खुली थी, जिसका फायदा चोर ने उठाया। दुकानों में गुल्लक तोड़कर नगदी चुराई गई।

जिन दुकानों में चोरी हुई उनमें प्रेम साई होजिरी, हरीश जैन इंटरप्राइजेज (नए नोटों का कारोबार), श्री श्याम कोस्मेटिक व चप्पल व्यापारी और लक्ष्मी इंटरप्राइजेज (हार-सेहरे की दुकानें शामिल हैं।

दुकानदारों ने बताया कि चोर ने दुकानों के सेंट्रल लॉक तोड़ने की कोशिश, खिड़कियों के शीशे व ग्रिल तोड़कर अंदर घुसने और गुल्लक में रखी नगदी पर हाथ साफ करने की चालाकी दिखाई।

CCTV फुटेज में संदिग्ध युवक अकेला नजर आया है, जिससे साफ होता है कि उसे मार्केट की भलीभांति जानकारी थी। घटना की जानकारी मिलने पर स्थानीय पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है। वहीं, एसोसिएशन ने पुलिस गश्त बढ़ाने और दुकानदारों की सुरक्षा सुनिश्चित करने की मांग की है।

Advertisement
Tags :
Ambala Newsharyana newsHindi NewsTheft in Ambalaअंबाला में चोरीअंबाला समाचारहरियाणा समाचारहिंदी समाचार