ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

Building Collapsed in Delhi : रोहणी में तीन मंजिला इमारत ढही, 2 लोगों के मलबे में दबे होने की आशंका

इलाके को खाली करा लिया गया है, कई टीम मौके पर रवाना
Advertisement

नई दिल्ली, 4 जून (भाषा)

उत्तर पूर्वी दिल्ली के रोहिणी इलाके में आज तीन मंजिला एक व्यावसायिक इमारत ढह गई। इमारत के मलबे में 2 लोगों के फंसे होने की आशंका है। अधिकारियों ने बताया कि घटना रोहणी सेक्टर-7 के डी-12 में घटी और इस घटना में एक व्यक्ति घायल हुआ है।

Advertisement

दिल्ली अग्निशमन सेवा (डीएफएस) के प्रमुख अतुल गर्ग ने बताया कि विभाग को शाम 4 बजकर चार मिनट पर सूचना मिली कि तीन मंजिला (भूतल और दो मंजिल) व्यावसायिक इमारत ढह गई। मलबे में कुछ लोगों के फंसे होने की आशंका है। पुलिस ने बयान में कहा कि इलाके को खाली करा लिया गया है और कई टीम मौके पर रवाना की गई है।

स्थानीय पुलिस थाना से एक टीम तुरंत घटनास्थल पर पहुंची। शुरुआती जानकारी के मुताबिक पुलिस के पहुंचने से पहले ही एक घायल व्यक्ति को स्थानीय लोगों ने अस्पताल पहुंचाया था। हालांकि, इस संबंध में कोई आधिकारिक कॉल या शिकायत प्राप्त नहीं हुई है। दिल्ली नगर निगम (एमसीडी), बिजली वितरण कंपनी बीएसईएस और अग्निशमन विभाग के अधिकारी भी तुरंत मौके पर पहुंच गए। मलबे को हटाने का काम अभी चल रहा है। तथ्यों के आधार पर आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

दिल्ली पुलिस, अग्निशमन सेवा और राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (NDRF) सहित विभिन्न एजेंसियों की टीम मौके पर पहुंच गई हैं। हमले किसी अप्रिय घटना को रोकने के लिए इलाके को खाली करा दिया है। बिजली विभाग ने इलाके की बिजली काट दी है।

Advertisement
Tags :
Building Collapsed in DelhiDainik Tribune Hindi NewsDainik Tribune Latest NewsDainik Tribune newsDelhi Fire ServiceHindi Newslatest newsMunicipal Corporation of DelhiRohiniदिल्लीदैनिक ट्रिब्यून न्यूजहिंदी न्यूजहिंदी समाचार