Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

Budha Amarnath Yatra 2025 : श्रद्धालुओं के लिए खुशखबरी, 28 जुलाई से शुरू होगी बूढ़ा अमरनाथ यात्रा

जम्मू कश्मीर: बूढ़ा अमरनाथ यात्रा 28 जुलाई से होगी शुरू
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement

Budha Amarnath Yatra 2025 : जम्मू कश्मीर सरकार के वरिष्ठ अधिकारियों ने पुंछ जिले में आगामी 13 दिवसीय बूढ़ा अमरनाथ तीर्थयात्रा के सुचारू संचालन के लिए व्यवस्थाओं की समीक्षा की।

पुलिस उप महानिरीक्षक तेजिंदर सिंह ने पुंछ में सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा की और तीर्थयात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने पर जोर दिया। प्रवक्ता ने कहा, ‘‘ पहला जत्था 28 जुलाई को जम्मू के भगवती नगर आधार शिविर से रवाना होगा और पूरी सुरक्षा व्यवस्था के बीच पुंछ की मंडी तहसील की ओर बढ़ेगा।"

Advertisement

जम्मू संभागीय आयुक्त रमेश कुमार और पुलिस महानिरीक्षक (आईजीपी) भीम सेन टूटी ने व्यवस्थाओं की समीक्षा की। कुमार ने अधिकारियों को तीर्थयात्रियों की सुविधा के लिए भगवती नगर और जम्मू रेलवे स्टेशन पर सहायता डेस्क और पंजीकरण काउंटर स्थापित करने का निर्देश दिया।

प्रवक्ता ने बताया कि राजौरी और पुंछ के उपायुक्तों को निर्देश दिया गया है कि वे मार्ग पर बिजली आपूर्ति, पेयजल, लंगर, पार्किंग, वाटरप्रूफ टेंट और शौचालय सहित आवश्यक सुविधाओं के साथ पर्याप्त आवास सुनिश्चित करें।

Advertisement
×