हरियाणा विस का बजट सत्र 7 मार्च से
ट्रिब्यून न्यूज सर्विस
चंडीगढ़, 12 फरवरी
हरियाणा विधानसभा का बजट सत्र 7 मार्च से शुरू होगा। राज्यपाल बण्डारू दत्तात्रेय के अभिभाषण से बजट सत्र की शुरुआत होगी। प्रदेश की नायब सरकार का यह पहला बजट सत्र होगा। वित्त मंत्री होने के नाते सीएम नायब सिंह सैनी अपनी सरकार का पहला वार्षिक बजट पेश करेंगे। प्रदेश सरकार की सिफारिश पर राज्यपाल बण्डारू दत्तात्रेय ने बजट सत्र का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। बजट सत्र की शुरुआत इस बार देरी से इसलिए हो रही है क्योंकि प्रदेश में शहरी स्थानीय निकायों के चुनाव चल रहे हैं। राज्य के 35 से अधिक शहरों में आदर्श चुनाव आचार संहिता लगी हुई है। दो चरणों में होने वाले निकाय चुनावों के लिए 2 व 9 नौ मार्च को वोटिंग होगी। 12 मार्च को चुनाव परिणाम घोषित किए जाएंगे। ऐसे में मौजूदा सरकार का पहला बजट 9 मार्च के बाद कभी भी पेश किया जा
सकता है।
आठ व नौ मार्च को शनिवार व रविवार का अवकाश रहेगा। इसके बाद दस मार्च से विधानसभा की कार्यवाही सुचारु रूप से चलेगी। 10 मार्च से राज्यपाल अभिभाषण पर चर्चा शुरू होगी। 11 या 12 मार्च को मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी अभिभाषणा पर अपना रिप्लाई देंगे। अगर सीएम का रिप्लाई 11 मार्च को आता है तो 12 को बजट पेश किया जा सकता है। 12 को रिप्लाई आने की सूरत में बजट 13 या 14 मार्च को भी आ सकता है। हालांकि बजट सत्र की अवधि व कार्यों को लेकर फैसला स्पीकर हरविन्द्र कल्याण की अध्यक्षता में होने वाली बिजनेस एडवाइजरी कमेटी की बैठक में लिया जाएगा।
वहीं दूसरी ओर, विधानसभा सदस्यों के लिए 14 व 15 फरवरी को हरियाणा विधानसभा में संसदीय लोकतंत्र शोध एवं प्रशिक्षण संस्थान (प्राइड) के सहयोग से प्रबोधन कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला उद्घाटन कार्यक्रम में मुख्य अतिथि होंगे।