ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

उम्मीदों का बजट आज

नयी दिल्ली, 31 जनवरी (एजेंसी) वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण शनिवार को नरेंद्र मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल का पहला पूर्ण बजट पेश करेंगी। उम्मीद की जा रही है कि इसमें मध्यम वर्ग की कर कटौती की आकांक्षा और वृद्धि को...
Advertisement

नयी दिल्ली, 31 जनवरी (एजेंसी)

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण शनिवार को नरेंद्र मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल का पहला पूर्ण बजट पेश करेंगी। उम्मीद की जा रही है कि इसमें मध्यम वर्ग की कर कटौती की आकांक्षा और वृद्धि को बढ़ावा देने के लिए अर्थव्यवस्था की जरूरतों के बीच संतुलन स्थापित किया जाएगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संकेत दिया है कि गरीबों और मध्यम वर्ग के साथ-साथ महिलाओं के लिए नयी पहलों की घोषणा की जा सकती है।

Advertisement

बजट से पहले शुक्रवार को संसद में आर्थिक समीक्षा 2024-25 पेश की गयी। इसमें देश की वृद्धि दर अगले वित्त वर्ष में 6.3 से 6.8 प्रतिशत रहने का अनुमान जताया गया है। समीक्षा के मुताबिक, चालू वित्त वर्ष में देश के सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) की वृद्धि दर चार साल के निचले स्तर 6.4 प्रतिशत पर रहने का अनुमान हैै। रिपोर्ट में कहा गया है कि वर्ष 2047 तक विकसित राष्ट्र बनने के लिए देश को दो दशक तक आठ प्रतिशत की दर से वृद्धि करनी होगी। इस लक्ष्य की पूर्ति के लिए भारत को निवेश दर मौजूदा 31 बढ़ाकर जीडीपी का 35 प्रतिशत करनी होगी। इसके अलावा आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई), रोबोटिक्स और जैव-प्रौद्योगिकी जैसी उभरती प्रौद्योगिकियों में भी निवेश करना होगा। मुख्य आर्थिक सलाहकार वी. अनंत नागेश्वरन के नेतृत्व वाली टीम द्वारा तैयार की गयी आर्थिक समीक्षा कहती है कि घरेलू अर्थव्यवस्था के बुनियादी तत्व मजबूत बने हुए हैं। इसमें शुल्क दरों में कटौती कर अनुपालन की लागत को कम करने की बात कही गयी है।

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण एवं प्रधान आर्थिक सलाहकार डॉ. वी अनंत नागेश्वरन

 

राष्ट्रपति पर सोनिया की टिप्पणी

को लेकर विवाद

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के अभिभाषण पर कांग्रेस संसदीय दल की प्रमुख सोनिया गांधी की प्रतिक्रिया पर विवाद खड़ा हो गया। सोनिया ने संसद परिसर में कहा, ‘अंत तक राष्ट्रपति बहुत थक गई थीं...वह मुश्किल से बोल पा रही थीं, बेचारी।’ इस पर भाजपा ने उनकी तीखी आलोचना की। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि राष्ट्रपति ने बेहतरीन भाषण दिया, लेकिन कांग्रेस का ‘शाही परिवार’ उनके अपमान पर उतर आया है। भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने मांग की िक सोनिया राष्ट्रपति और देश के आदिवासी समुदायों से माफी मांगें। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने पलटवार करते हुए कहा, ‘महामहिम राष्ट्रपति जी का अपमान तो मोदी सरकार ने उसी दिन कर दिया था जब नयी संसद के उद्घाटन समारोह में उन्हें नहीं बुलाया था। कांग्रेस व हमारे नेता कभी भी महामहिम राष्ट्रपति या किसी भी नागरिक का अपमान नहीं कर सकते हैं।’

 

तीन गुना गति से हो रहा काम : मुर्मू

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने शुक्रवार को सरकार की उपलब्धियों का उल्लेख करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार के इस तीसरे कार्यकाल में तीन गुना अधिक गति से काम हो रहा है। अर्थव्यवस्था को ‘पॉलिसी पैरालिसिस’ (नीतिगत पंगुता) जैसी परिस्थितियों से उबारने के लिए मजबूत इच्छाशक्ति दिखाई गयी है। बजट सत्र की शुरुआत में संसद के दोनों सदनों की संयुक्त बैठक को संबोधित करते हुए राष्ट्रपति ने यह भी कहा कि ‘एक राष्ट्र, एक चुनाव’ और वक्फ (संशोधन) विधेयक जैसे कानूनों पर तेज गति से कदम आगे बढ़ाया गया है।

पहली बार विदेश से नहीं भड़की चिंगारी : मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि 2014 के बाद यह पहली बार है जब संसद का सत्र शुरू होने से पहले विदेश से कोई ‘चिंगारी’ भड़काने की कोशिश नहीं की गयी। बजट सत्र के पहले दिन मीडिया के समक्ष अपने पारंपरिक संबोधन के दौरान प्रधानमंत्री ने विपक्ष पर कटाक्ष किया।

शेयर बाजार में तेजी, सेंसेक्स 741 अंक चढ़ा : वृद्धि को गति देने वाले बजट की उम्मीद में स्थानीय शेयर बाजार में तेजी रही। बीएसई सेंसेक्स 741 अंक चढ गया, जबकि एनएसई निफ्टी 23,500 अंक का स्तर पार कर गया। गौर हो कि शनिवार को 2025-26 का केंद्रीय बजट पेश किया जाएगा। इस कारण शेयर बाजार शनिवार को खुले रहेंगे।

Advertisement