मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

सीमा पर BSF का ‘सर्जिकल स्ट्राइक’, पंजाब बॉर्डर पर पाक समर्थित तस्करी नेटवर्क का पर्दाफाश

India Pak border: पाकिस्तान से नशा और हथियारों की तस्करी पर नकेल कसने के अपने संकल्प को दोहराते हुए बीएसएफ पंजाब फ्रंटियर ने एक बार फिर बड़ा खुलासा किया है। अमृतसर और फाजिल्का बॉर्डर पर की गई खुफिया कार्रवाई में...
Advertisement

India Pak border: पाकिस्तान से नशा और हथियारों की तस्करी पर नकेल कसने के अपने संकल्प को दोहराते हुए बीएसएफ पंजाब फ्रंटियर ने एक बार फिर बड़ा खुलासा किया है। अमृतसर और फाजिल्का बॉर्डर पर की गई खुफिया कार्रवाई में जवानों ने एक फरार तस्कर को गिरफ्तार किया और अफीम, हेरोइन व हथियारों का जखीरा बरामद किया।

बीएसएफ की इनपुट पर सीआईए फाजिल्का के साथ चलाए गए संयुक्त अभियान में एक कुख्यात फरार तस्कर पकड़ा गया। ऑपरेशन के दौरान 1 किलो अफीम, 300 ग्राम हेरोइन और 2 मैगजीन बरामद की गईं। यह गिरफ्तारी पाकिस्तान समर्थित नशा नेटवर्क पर सीधा प्रहार मानी जा रही है।

Advertisement

कलसियां और रानियां गांव (अमृतसर सेक्टर) के पास बीएसएफ ने दो अलग-अलग ऑपरेशनों में एक पिस्तौल, एक मैगजीन, 569 ग्राम हेरोइन और 2 मोबाइल फोन बरामद किए। यह बीएसएफ की अटूट सतर्कता और मजबूत खुफिया तंत्र का सबूत है, जिसने एक और बड़े नेटवर्क का पर्दाफाश कर दिया।

बीएसएफ प्रवक्ता ने बताया कि इन कार्रवाइयों से एक बार फिर यह साबित हुआ है कि पाकिस्तान की शह पर चल रहे गिरोह लगातार भारत में नशा और हथियार भेजने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन बीएसएफ के चौकस जवान उनकी हर कोशिश नाकाम कर रहे हैं। प्रवक्ता ने कहा कि हमारे जवान हर हाल में देश की सीमा को सुरक्षित रखने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

Advertisement
Tags :
bsfdrug smuggling on borderHindi NewsIndia Pak Borderबीएसएफभारत पाक सीमासीमा पर नशा तस्करीहिंदी समाचार
Show comments