Tribune
PT
Subscribe To Print Edition About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

सीमा पर बीएसएफ का नया कवच तैयार

एंटी-ड्रोन सिस्टम तैनात, पुरानी फैंसिंग की जगह हाई-टेक सुरक्षा दीवार

  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
संवाददाताअों से मुखातिब बीएसएफ अधिकारी। -दैनिक ट्रिब्यून
Advertisement

भारत-पाक सीमा पर बढ़ती ड्रोन गतिविधियों और तस्करी की कोशिशों को देखते हुए सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने नया एक्शन प्लान तैयार किया है। पंजाब, राजस्थान, गुजरात और जम्मू सेक्टर में सुरक्षा का नया कवच तैयार हो चुका है, जिसमें पुरानी फैंसिंग को हटाकर नयी हाई-टेक सुरक्षा दीवार खड़ी की जा रही है। हर पोस्ट को सड़क से जोड़ा जा रहा है, नाइट विजन कैमरों को रडार नेटवर्क से कनेक्ट किया गया है और एंटी-ड्रोन व एंटी-टनल टेक्नोलॉजी के जरिये बीएसएफ ने सीमा को लगभग अभेद‍्य बना दिया है। इस मानसून पंजाब में आई भीषण बाढ़ ने कई स्थानों पर फैंसिंग को बुरी तरह क्षतिग्रस्त कर दिया। कई हिस्सों में फैंसिंग पानी में डूब गई और तस्करों ने मौके का फायदा उठाते हुए हथियार और ड्रग्स भेजने की कोशिश की। लेकिन बीएसएफ के जवानों ने हालात का सामना मुस्तैदी से किया। उन्होंने रातों-रात अस्थायी फैंसिंग खड़ी की, बाढ़ से जूझ रहे इलाकों में राहत पहुंचाई और सीमा पर सुरक्षा मोर्चा संभाले रखा।

मोहाली के लखनौर स्थित मुख्यालय, विशेष महानिदेशक में मंगलवार को आयोजित प्रेस काॅन्फ्रेंस में बीएसएफ के एडीजी सतीश एस. खंडारे ने कहा, बाढ़ के दौरान पंजाब बॉर्डर का लगभग एक-तिहाई हिस्सा फैंसिंग टूटने से प्रभावित हुआ, इसके बावजूद बीएसएफ ने घुसपैठ की हर कोशिश को नाकाम किया और तस्करों के खिलाफ बड़े पैमाने पर ऑपरेशन चलाए।

Advertisement

पाकिस्तान की ओर से ड्रोन के जरिये हथियार व ड्रग्स भेजने की घटनाओं में लगातार बढ़ोतरी हुई है। इस चुनौती से निपटने के लिए बीएसएफ ने अब एंटी-ड्रोन सिस्टम तैनात कर दिए हैं, जो दुश्मन ड्रोन को हवा में आते ही पकड़ लेते हैं। ड्रोन की लोकेशन लॉक होते ही सिस्टम तुरंत उसे निष्क्रिय कर देता है। इस साल 380 किलो से ज्यादा हेरोइन, 200 से अधिक हथियार और 53 पाकिस्तानी घुसपैठिए/तस्कर पकड़े जा चुके हैं।

Advertisement

पाक को दिया करारा जवाब

बीएसएफ की रणनीतिक क्षमताओं को सबसे ज्यादा चर्चा में लाने वाला अभियान रहा ‘ऑपरेशन सिंदूर’। उस दौरान बीएसएफ ने पाकिस्तान के सर्विलांस सिस्टम को तबाह किया और ड्रोन गतिविधियों पर निर्णायक प्रहार किया। प्रधानमंत्री और गृह मंत्री ने बीएसएफ की इस कार्रवाई को अद्वितीय बताते हुए जवानों की सराहना की। बीएसएफ कर्मियों को 2 वीर चक्र और 16 वीरता पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।

Advertisement
×