मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

BSF का बड़ा ऑपरेशन, पंजाब सीमा पर हेरोइन की खेप बरामद, हेक्साकॉप्टर भी जब्त

फिरोजपुर में 6 किलो से अधिक हेरोइन के साथ ड्रोन नाकाम, अमृतसर में तस्कर गिरफ्तार, फाजिल्का में भी खेप बरामद
Advertisement

Punjab News: पाकिस्तान समर्थित ड्रग्स तस्करी पर बड़ा प्रहार करते हुए सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने पंजाब में कई सफल ऑपरेशन चलाए। बीएसएफ ने न केवल हेरोइन की बड़ी खेप जब्त की, बल्कि तस्करी में इस्तेमाल एक असेंबल्ड हेक्साकॉप्टर भी कब्जे में लिया। इन कार्रवाइयों ने एक बार फिर साबित कर दिया है कि जवान हर परिस्थिति में नशे की तस्करी को नाकाम करने के लिए पूरी तरह मुस्तैद हैं।

बीएसएफ की टीम ने अटारी सेक्टर में गश्त के दौरान एक संदिग्ध तस्कर को धर दबोचा। तलाशी लेने पर उसके पास से 490 ग्राम हेरोइन बरामद हुई। पूछताछ के बाद आरोपी को आगे की कार्रवाई के लिए नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) को सौंप दिया गया। सबसे बड़ी कार्रवाई फिरोजपुर जिले में हुई, जहां बीएसएफ और पंजाब पुलिस ने संयुक्त ऑपरेशन चलाया। तलाशी के दौरान एक असेंबल्ड हेक्साकॉप्टर बरामद किया गया, जिसके साथ 12 पैकेट हेरोइन छिपाई गई थी।

Advertisement

इनका कुल वजन 6.086 किलोग्राम निकला। जांच एजेंसियों का मानना है कि इस हेक्साकॉप्टर का इस्तेमाल पाकिस्तान की तरफ से भारतीय सीमा में खेप गिराने के लिए किया गया था। इसके अलावा फाजिल्का जिले में भी बीएसएफ जवानों ने सतर्कता दिखाते हुए 536 ग्राम हेरोइन का एक पैकेट बरामद किया। बीएसएफ अधिकारियों के मुताबिक, हाल के वर्षों में पाकिस्तान समर्थित ड्रग्स तस्कर अब ड्रोन और हेक्साकॉप्टर जैसे साधनों का इस्तेमाल कर रहे हैं। उनका मकसद सीमा पार से बड़ी मात्रा में नशा भारतीय इलाके में गिराना है। बीएसएफ ने साफ कहा कि उनकी सतर्कता और टेक्नॉलॉजी की मदद से ऐसे हर मंसूबे को नाकाम किया जाएगा।

बीएसएफ का अडिग संकल्प

बीएसएफ प्रवक्ता ने कहा कि चाहे प्राकृतिक आपदाएं हों या दुश्मन की नई साजिशें, जवान हर हाल में सीमा को सुरक्षित रखने और देश को नशे की मार से बचाने के लिए तत्पर हैं। इन हालिया बरामदगियों ने साबित कर दिया है कि भारत-पाक सीमा पर नशा तस्करी की हर चाल नाकाम होगी।

Advertisement
Tags :
punjab news
Show comments