मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

पंजाब में भारत-पाक सीमा पर BSF ने ड्रोन, पिस्तौल और हेरोइन बरामद की

BSF action on Border: भारत–पाकिस्तान बॉर्डर पर तैनात सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने बीते 24 घंटों में कई समन्वित और सटीक ऑपरेशनों के जरिए हथियार, ड्रोन और नशे की खेप को सीमा पार से भारत में घुसने से पहले ही...
फोटो स्रोत एक्स अकाउंट
Advertisement

BSF action on Border: भारत–पाकिस्तान बॉर्डर पर तैनात सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने बीते 24 घंटों में कई समन्वित और सटीक ऑपरेशनों के जरिए हथियार, ड्रोन और नशे की खेप को सीमा पार से भारत में घुसने से पहले ही जब्त कर लिया।

अमृतसर के दलैरी गांव के पास खेतों में गश्त के दौरान बीएसएफ जवानों ने एक संदिग्ध वस्तु देखी। सर्च ऑपरेशन बढ़ाया गया तो जमीन में छिपी पीले टेप में लिपटी एक पिस्तौल बरामद हुई। शुरूआती जांच में साफ हुआ कि हथियार को सीमा पार से ड्रोन या फेंसिंग पार फेंककर भेजा गया था।

Advertisement

फिरोजपुर बॉर्डर पर तकनीकी इनपुट ने दिखाया रास्ता

उधर, फिरोजपुर सेक्टर में बीएसएफ को एक महत्वपूर्ण तकनीकी इनपुट मिला, जिसके आधार पर गट्टी राजोके के पास खेतों की तलाशी ली गई। तलाशी के दौरान जवानों ने एक पैकेट बरामद किया, जिसमें 600 ग्राम हेरोइन छिपाई गई थी। बीएसएफ अधिकारियों का कहना है कि तस्करों का यह नेटवर्क सीमा के दोनों ओर फैलता है, लेकिन फोर्स की पैनी निगाहें लगातार उनकी योजनाओं को नाकाम कर रही हैं।

अमृतसर में बड़ा ब्रेकथ्रू: ड्रोन बरामद

आज सुबह अमृतसर के नेस्ता गांव के बाहरी हिस्से में एक खास खुफिया जानकारी के आधार पर बीएसएफ ने एक और बड़ा ऑपरेशन चलाया। यहां से डीजेआई मैविक 3 क्लासिक ड्रोन, पिस्तौल के पार्ट्स और 10 जिंदा कारतूस बरामद किए गए। यह ड्रोन हाल ही में तस्करों द्वारा सबसे ज्यादा इस्तेमाल होने वाले मॉडल्स में शामिल है। फोर्स का अनुमान है कि यह ड्रोन रात के समय पाकिस्तान की ओर से भेजा गया और किसी खराबी के कारण जमीन पर गिर गया।

Advertisement
Tags :
Border Security ForceHindi Newsindia pakistan borderPunjab India-Pakistan borderपंजाब भारत पाक सीमाबार्डर सिक्योरिटी फोर्सभारत पाक सीमाहिंदी समाचार
Show comments