BSF Rescue Operation बाढ़ के बीच राहत की नाव: बीएसएफ ने फिरोजपुर-फाजिल्का में बचाई 100 से अधिक जिंदगियां
BSF Rescue Operation पंजाब के सीमावर्ती जिलों में बाढ़ का संकट गहराता जा रहा है, लेकिन सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के जवान इस आपदा में न केवल प्रहरी, बल्कि रक्षक बनकर सामने आए हैं। ताजा घटनाक्रम में बीएसएफ ने फिरोजपुर और फाजिल्का जिलों में राहत और बचाव अभियान चलाते हुए 100 से अधिक ग्रामीणों को सुरक्षित निकाला।
बीएसएफ अधिकारियों ने बताया कि सतलुज नदी का जलस्तर बढ़ने से फिरोजपुर जिले के निहाला लवेरा और ढेरा गढ़ी गांवों में पानी तेजी से भर गया। हालात गंभीर होते ही जवानों ने तुरंत नावों और उपकरणों के साथ मोर्चा संभाला और प्रभु आश्रम कुराली के सहयोग से ग्रामीणों को सुरक्षित स्थानों तक पहुंचाया। प्रभावित परिवारों को तत्काल राहत सामग्री और खाद्य पदार्थ भी मुहैया कराए गए।
इसी बीच, फाजिल्का जिले के महार जमशेर गांव में जवानों ने जीवनरक्षक मिशन को अंजाम दिया। बाढ़ के बीच फंसा एक गंभीर रूप से घायल ग्रामीण मदद का इंतजार कर रहा था। सूचना मिलते ही बीएसएफ की टीम स्पीड बोट लेकर पहुंची और उसे निकालकर एम्बुलेंस से जिला अस्पताल भिजवाया, जहां उसका उपचार जारी है।
बीएसएफ अधिकारियों का कहना है कि प्राथमिकता ग्रामीणों की सुरक्षा है और हालात पर चौबीसों घंटे नजर रखी जा रही है। जरूरत पड़ने पर अतिरिक्त जवानों की तैनाती भी की जाएगी। जवान लगातार न केवल लोगों को निकाल रहे हैं बल्कि उन्हें खाद्य सामग्री, पीने का पानी और अन्य आवश्यक वस्तुएं भी उपलब्ध करा रहे हैं।
ग्रामीणों ने बीएसएफ के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि संकट की इस घड़ी में जवानों की यह सेवा उनके लिए जीवनदान साबित हुई है।