बीएसएफ ने जैसलमेर में संदिग्ध को हिरासत में लिया
राजस्थान के जैसलमेर जिले में सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने भारत-पाकिस्तान अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास 21 साल के एक युवक को हिरासत में लिया है। अधिकारियों ने रविवार को बताया कि वह कथित तौर पर सीमा के पास संदिग्ध रूप...
Advertisement
राजस्थान के जैसलमेर जिले में सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने भारत-पाकिस्तान अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास 21 साल के एक युवक को हिरासत में लिया है। अधिकारियों ने रविवार को बताया कि वह कथित तौर पर सीमा के पास संदिग्ध रूप से घूमता हुआ पाया गया था।
पुलिस के मुताबिक मोहनगढ़ थानाक्षेत्र में नहरी इलाके पास गश्त के दौरान बीएसएफ जवानों ने संदिग्ध व्यवहार देखकर इस युवक को रोका और उससे पूछताछ की। अधिकारियों ने बताया कि प्रारंभिक पूछताछ के दौरान युवक ने खुद को उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर निवासी पंकज कश्यप बताया और कथित तौर पर खुलासा किया कि वह पाकिस्तान जाने की कोशिश कर रहा था। बाद में बीएसएफ ने उसे आगे की कानूनी कार्रवाई के लिए पुलिस को सौंप दिया।
Advertisement
Advertisement
Advertisement
×

