Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

पंजाब बॉर्डर पर BSF का बड़ा ऑपरेशन, पाकिस्तान से आए दो ड्रोन व हेरोइन बरामद

Smuggling Network: पंजाब में भारत-पाकिस्तान बॉर्डर पर ड्रोन के जरिए हो रही अंतरराष्ट्रीय नशा तस्करी पर सीमा सुरक्षा बल (BSF) ने एक और बड़ी कार्रवाई की है। जवानों ने अलग-अलग स्थानों पर दो ड्रोन और हेरोइन का पैकेट बरामद कर...

  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
बरामद ड्रोन व हेरोइन। फोटो स्रोत एक्स अकाउंट @BSF_Punjab
Advertisement

Smuggling Network: पंजाब में भारत-पाकिस्तान बॉर्डर पर ड्रोन के जरिए हो रही अंतरराष्ट्रीय नशा तस्करी पर सीमा सुरक्षा बल (BSF) ने एक और बड़ी कार्रवाई की है। जवानों ने अलग-अलग स्थानों पर दो ड्रोन और हेरोइन का पैकेट बरामद कर पाकिस्तान से चल रहे तस्करी नेटवर्क को तगड़ा झटका दिया।

बीएसएफ को सटीक खुफिया सूचना मिली कि तरनतारन ज़िले के गांव नौशेरा धल्ला के पास पाकिस्तान से ड्रोन भेजा गया है। अलर्ट जवानों ने तुरंत इलाके की घेराबंदी की और तलाश अभियान चलाया। तलाशी के दौरान डीजेआई मैविक थ्री क्लासिक ड्रोन खेतों में मिला, जिसे सुरक्षित कब्ज़े में लिया गया। यह ड्रोन सीमा पार से नशा तस्करी की कोशिश का बड़ा सबूत माना जा रहा है।

Advertisement

अमृतसर में हेरोइन के साथ ड्रोन

इसी क्रम में अमृतसर ज़िले के धनोए कलां गांव के पास गश्त कर रही बीएसएफ टीम को संदिग्ध हलचल दिखी। जवानों ने खेतों की तलाशी ली और वहाँ से डीजेआई मैविक थ्री क्लासिक ड्रोन तथा पांच सौ अठावन ग्राम वज़न की हेरोइन से भरा पैकेट बरामद किया। यह पैकेट ड्रोन से गिराया गया था और संभवत: स्थानीय तस्करों तक पहुंचाया जाना था।

ड्रोन तस्करी पर बीएसएफ की पैनी नज़र

सीमा सुरक्षा बल ने कहा कि पाकिस्तानी तस्कर लगातार ड्रोन के ज़रिए हेरोइन व अन्य नशे की खेप भेजने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन बीएसएफ की सजगता से उनकी हर चाल नाकाम हो रही है। पंजाब में ड्रोन से नशा तस्करी की घटनाएं बढ़ने के बावजूद बीएसएफ लगातार आधुनिक तकनीक, रात्रि गश्त और खुफिया नेटवर्क के ज़रिए इन पर लगाम लगाने में सफल हो रही है।

सुरक्षा के प्रति प्रतिबद्धता

बीएसएफ अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि सीमा की हर इंच पर चौकसी बढ़ा दी गई है। आधुनिक सेंसर, नाइट विज़न और स्थानीय पुलिस के सहयोग से ड्रोन गतिविधियों पर कड़ी नज़र रखी जा रही है। दो ड्रोन और हेरोइन की हालिया बरामदगी इस बात का सबूत है कि बीएसएफ राष्ट्र की सुरक्षा और नशामुक्त समाज के लिए हर समय मुस्तैद है।

Advertisement
×