मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

बीएसएफ ने बाढ़ प्रभावित सीमावर्ती इलाकों का किया हवाई सर्वेक्षण

पंजाब के बाढ़ प्रभावित सीमावर्ती जिलों का हाल जानने और सुरक्षा स्थिति का जायजा लेने के लिए सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के वरिष्ठ अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को व्यापक हवाई सर्वेक्षण किया। बीएसएफ के अतिरिक्त महानिदेशक (एडीजी) आईपीएस सतीश खंडारे, आईजी...
Advertisement

पंजाब के बाढ़ प्रभावित सीमावर्ती जिलों का हाल जानने और सुरक्षा स्थिति का जायजा लेने के लिए सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के वरिष्ठ अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को व्यापक हवाई सर्वेक्षण किया। बीएसएफ के अतिरिक्त महानिदेशक (एडीजी) आईपीएस सतीश खंडारे, आईजी अतुल फुलजेले तथा अन्य वरिष्ठ अधिकारियों ने हेलिकॉप्टर से गुरदासपुर, अमृतसर और फिरोजपुर जिलों का दौरा किया। इस सर्वेक्षण का मकसद सीमावर्ती बुनियादी ढांचे को हुए नुकसान का आकलन करना और प्रभावित क्षेत्रों में चल रही सुरक्षा एवं राहत गतिविधियों की समीक्षा करना था। एडीजी खंडारे ने इस दौरान बीएसएफ अधिकारियों और जवानों के साथ बैठक कर बाढ़ग्रस्त इलाकों में सीमा की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए आवश्यक कदमों पर चर्चा की। उन्होंने खास तौर पर उन क्षेत्रों में सुरक्षा तैयारियों पर जोर दिया, जहां जलभराव के कारण निगरानी और गश्त करना चुनौतीपूर्ण हो गया है।

उन्होंने जवानों की मानवीय सेवाओं की सराहना करते हुए कहा कि बीएसएफ न केवल सीमा की रक्षा कर रही है बल्कि आपदा की इस घड़ी में ग्रामीणों के जीवन और पशुधन को भी बचा रही है। हवाई सर्वेक्षण के बाद एडीजी खंडारे ने जालंधर स्थित बीएसएफ पंजाब फ्रंटियर मुख्यालय में एक उच्च स्तरीय सुरक्षा समीक्षा बैठक की अध्यक्षता की। बैठक में यह भी तय किया गया कि राहत और बचाव अभियानों को और तेज किया जाएगा तथा स्थानीय प्रशासन के साथ तालमेल बढ़ाया जाएगा। बीएसएफ अधिकारियों का मानना है कि आपदा प्रबंधन में सुरक्षा एजेंसियों और सिविल प्रशासन के बीच बेहतर समन्वय से लोगों को शीघ्र राहत

Advertisement

मिल सकेगी।

Advertisement

Related News

Show comments