BSF ने लगातार दूसरे दिन सीमा पर पाक घुसपैठिया पकड़ा, दो ड्रोन भी बरामद
ट्रिब्यून न्यूज सर्विस, चंडीगढ़, 22 मई
Intruder caught: सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने लगातार दूसरे दिन सीमा पार कर भारत में प्रवेश करते हुए पाकिस्तानी घुसपैठिये को पकड़ा गया है। इसके अलावा दो पाकिस्तानी ड्रोन भी बरामद किए गए हैं। गिरफ्तारी आरोपी के पास से पाकिस्तानी करेंसी भी मिली है।
बीएसएफ द्वारा जारी जानकारी के अनुसार अमृतसर जिले में कार्रवाई करते हुए एक पाकिस्तानी घुसपैठिये को गिरफ्तार किया है। जिसके पास 330 रुपये की पाकिस्तानी करेंसी मिली। पूछताछ के बाद उसे स्थानीय पुलिस के हवाले कर दिया गया।
इसके अलावा दो अलग-अलग ऑपरेशनों में खुफिया सूचनाओं के आधार पर कार्रवाई करते हुए बीएसएफ के जवानों ने फिरोजपुर सीमा के पास 02 डीजेआई माविक 3 क्लासिक ड्रोन बरामद किए। एक को पाल्हा मेघा गांव के पास एक खेत में बरामद किया गया है जबकि दूसरा गांव गेंडू किलचा के पास सीमा पर लगी बाड़ में फंसा हुआ पाया गया। माना जा रहा है कि दोनों ड्रोन बीएसएफ द्वारा तैनात मजबूत इलेक्ट्रॉनिक एंटी ड्रोन सिस्टम के कारण दुर्घटनाग्रस्त हुए।
इससे पहले गत दिवस भी पंजाब के अमृतसर जिले में अंतरराष्ट्रीय सीमा पार करने वाले एक पाकिस्तानी घुसपैठिए को पकड़ा गया था। यह घुसपैठिया सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के जवानों ने मंगलवार शाम को पकड़ा था। पाकिस्तानी नागरिक को अमृतसर के करीमपुरा गांव से सटे सीमा क्षेत्र से पकड़ा गया।