मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

मूसेवाला हत्याकांड में शामिल शूटर के भाई का कत्ल

अमृतसर, 5 जुलाई (एजेंसी) पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला की मई 2022 में की गई हत्या में कथित तौर पर संलिप्त शूटर जगरूप सिंह रूपा के छोटे भाई जुगराज सिंह की शनिवार को तीन हमलावरों ने गोली मारकर हत्या कर दी।...
Advertisement

अमृतसर, 5 जुलाई (एजेंसी)

पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला की मई 2022 में की गई हत्या में कथित तौर पर संलिप्त शूटर जगरूप सिंह रूपा के छोटे भाई जुगराज सिंह की शनिवार को तीन हमलावरों ने गोली मारकर हत्या कर दी। पंजाब पुलिस ने रूपा को एक अन्य शूटर मनप्रीत सिंह के साथ जुलाई 2022 में मुठभेड़ के दौरान मार गिराया था।

Advertisement

पुलिस ने बताया कि 26 वर्षीय जुगराज की दिनदहाड़े नजदीक से गोली मारकर हत्या की गयी। हमलावर मोटरसाइकिल पर सवार थे। अमृतसर (देहात) के एसएसपी मनिंदर सिंह ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज की जांच की जा रही है। उन्होंने कहा कि हमलावरों के बारे में सुराग मिल गए हैं और जल्द ही गिरफ्तारी कर ली जाएगी।

Advertisement