ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

टूटे मकान, बिखरा सामान, नम आंखें... उनके हौसले को सलाम

पुंछ में पाक गोलाबारी के पीड़ितों से मिले राहुल गांधी
पुंछ में शनिवार को पाक की गोलीबारी में क्षतिग्रस्त हुए मकान का जायजा लेने पहुंचे राहुल गांधी। प्रेट्र
Advertisement
जम्मू, 24 मई (एजेंसी)कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने जम्मू-कश्मीर के पुंछ में पाकिस्तानी सैनिकों द्वारा सीमा पार से की गई गोलाबारी के पीड़ितों से शनिवार को मुलाकात की। उन्होंने गोलाबारी से हुई क्षति को बड़ी त्रासदी बताया और पीड़ितों की व्यथा को राष्ट्रीय स्तर पर उजागर करने का संकल्प लिया। लोकसभा में विपक्ष के नेता गांधी ने प्रभावित लोगों से एक घंटे से अधिक समय तक बातचीत की। इनमें सात मई से 10 मई के बीच हुई गोलाबारी में अपने सदस्यों को खोने वाले परिवार भी शामिल थे। राहुल ने संवाददाताओं से कहा, ‘मैंने लोगों से बात की और उनकी समस्याओं को समझने की कोशिश की। उन्होंने मुझसे उनके मुद्दे को राष्ट्रीय स्तर पर उठाने को कहा है, जो मैं करूंगा।' उन्होंने बाद में ‘एक्स' पर लिखा, ‘पुंछ में पाकिस्तान की गोलाबारी में जान गंवाने वाले लोगों के परिवारों से आज मिला। टूटे मकान, बिखरा सामान, नम आंखें और हर कोने में अपनों को खोने की दर्द भरी दास्तान - ये देशभक्त परिवार हर बार जंग का सबसे बड़ा बोझ साहस और गरिमा के साथ उठाते हैं। उनके हौसले को सलाम है।' राहुल ने कहा, ‘पीड़ित परिवारों के साथ मजबूती से खड़ा हूं।'

राहुल ने पाकिस्तानी गोलाबारी में अपने दो सहपाठियों को खोने वाले स्कूली छात्रों से मुलाकात की और उन्हें सांत्वना देने के साथ खूब पढ़ाई करने, खूब खेलने और ढेर सारे दोस्त बनाने के लिए प्रोत्साहित किया। राहुल ने दोनों बच्चों के सहपाठियों से कहा, ‘चिंता मत करो, सब कुछ सामान्य हो जाएगा।'

Advertisement

 

Advertisement