Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

मुंबई पहुंचे ब्रिटेन के PM स्टार्मर, कहा- भारत-ब्रिटेन मुक्त व्यापार समझौते के तहत मिलने वाले अवसर अद्वितीय

India UK Trade: प्रधानमंत्री पद का कार्यभार संभालने के बाद स्टार्मर की पहली भारत यात्रा

  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
यूनाइटेड किंगडम के प्रधानमंत्री कीर स्टार्मर, बुधवार को महाराष्ट्र के मुंबई स्थित ताज महल होटल में पहुंचने के बाद, ब्रिटेन के 125 सबसे प्रमुख व्यापारिक नेताओं, उद्यमियों और विश्वविद्यालय के कुलपतियों के प्रतिनिधिमंडल के साथ पहुंचे। पीटीआई फोटो
Advertisement

India UK Trade: ब्रिटेन के प्रधानमंत्री केअर स्टार्मर ने बुधवार को कहा कि भारत-ब्रिटेन मुक्त व्यापार समझौते के तहत मिलने वाले अवसर ‘‘अद्वितीय'' हैं। स्टार्मर प्रधानमंत्री पद का कार्यभार संभालने के बाद अपनी पहली भारत यात्रा के तहत बुधवार को मुंबई पहुंचे।

उन्होंने कहा कि यह व्यापार समझौता 2028 तक तीसरी सबसे बड़ी वैश्विक अर्थव्यवस्था बनने वाले भारत के साथ द्विपक्षीय व्यापार और आर्थिक विकास को बढ़ावा देने के लिए एक ‘‘लॉन्चपैड'' है।

Advertisement

स्टार्मर ब्रिटेन के व्यापार जगत के शीर्ष नेताओं, उद्यमियों और विश्वविद्यालय के कुलपतियों समेत 125 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल के साथ आज यानी बुधवार सुबह दो दिवसीय यात्रा पर मुंबई पहुंचे। स्टार्मर और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्विपक्षीय संबंधों को और बढ़ावा देने के तरीकों का पता लगाने के लिए बृहस्पतिवार को व्यापक वार्ता करेंगे।

Advertisement

ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ने कहा, ‘‘हमने जुलाई में भारत के साथ एक बड़ा व्यापार समझौता किया था-जो किसी भी देश द्वारा किया गया सबसे अच्छा समझौता है लेकिन कहानी यहीं खत्म नहीं होती।'' उन्होंने कहा, ‘‘यह केवल एक कागज का टुकड़ा नहीं है, यह विकास का एक ‘लॉन्चपैड' है। भारत 2028 तक दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनने वाला है और उसके साथ व्यापार तेज एवं सस्ता होने वाला है तो ऐसे में जो अवसर पैदा होने वाले हैं, वे अद्वितीय हैं।

स्टार्मर ने कहा कि भारत में विकास का मतलब ब्रिटिश लोगों के लिए देश में अधिक विकल्प, स्थिरता और रोजगार है। ब्रिटिश प्रधानमंत्री की भारत यात्रा से ढाई महीने पहले दोनों देशों ने ऐतिहासिक मुक्त व्यापार समझौते पर हस्ताक्षर किए थे। इस समझौते से बाजार तक पहुंच बढ़ेगी, शुल्कों में कटौती होगी और 2030 तक द्विपक्षीय व्यापार दोगुना हो जाएगा।

जुलाई में प्रधानमंत्री मोदी की लंदन यात्रा के दौरान इस ऐतिहासिक व्यापार समझौते पर मुहर लगी थी। स्टार्मर की भारत यात्रा को लेकर एक ब्रिटिश विज्ञप्ति में कहा गया है कि इस यात्रा का लक्ष्य ब्रिटेन-भारत व्यापार समझौते से मिली गति को और आगे बढ़ाना है क्योंकि इससे दुनिया की सबसे तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्थाओं में शामिल अर्थव्यवस्था तक ब्रिटिश व्यवसायों की पहुंच के द्वार खुल जाएंगे। इसमें कहा गया है कि जुलाई में ऐतिहासिक ब्रिटेन-भारत व्यापार समझौते पर हस्ताक्षर के बाद भारत में आयातित ब्रिटिश वस्तुओं पर शुल्क कम हो जाएगा, दुनिया की सबसे तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्थाओं में शामिल अर्थव्यवस्था के साथ व्यापार को ‘‘तेज गति'' देने के ‘‘दरवाजे'' ब्रिटिश व्यवसायों के लिए ‘‘अब खुल गए हैं।''

रोल्स रॉयस, ब्रिटिश टेलीकॉम, डियाजियो, लंदन स्टॉक एक्सचेंज और ब्रिटिश एयरवेज जैसी प्रमुख कंपनियों के शीर्ष अधिकारी स्टार्मर के प्रतिनिधिमंडल का हिस्सा हैं। ब्रिटेन के व्यापार एवं वाणिज्य मंत्री पीटर काइल ने कहा, ‘‘हमने दिखा दिया है कि भारत के साथ व्यापार बढ़ाने की हमारी महत्वाकांक्षा की कोई सीमा नहीं है - हम एक साल से भी कम समय में एक समझौते पर बातचीत फिर से शुरू करने से लेकर व्यापार जगत के 125 प्रतिभाशाली नेताओं को उसकी वित्तीय राजधानी में ले जाने तक पहुंच गए हैं।''

उन्होंने कहा , ‘‘हमारा समझौता भारत के साथ किसी भी देश द्वारा किया गया अब तक का सबसे अच्छा समझौता है और यह ब्रिटिश व्यवसायों को एक विशाल एवं निरंतर बढ़ते बाजार तक पहुंचने की कतार में सबसे आगे रखता है।''

उन्होंने कहा, ‘‘अब हम जमीनी स्तर पर काम कर रहे हैं और व्यवसायों को इस समझौते के लागू होने के बाद प्राप्त हुई बड़ी सफलताओं का पूरा लाभ उठाने के लिए तैयार करने के मकसद से हर संभव प्रयास कर रहे हैं ताकि हम घरेलू स्तर पर विकास, रोजगार और समृद्धि ला सकें।''

विज्ञप्ति के अनुसार, ब्रिटिश उत्पादों पर भारत का औसत शुल्क 15 प्रतिशत से घटकर तीन प्रतिशत हो जाएगा, जिसका अर्थ है कि भारत में शीतल पेय और सौंदर्य प्रसाधनों से लेकर कारों और चिकित्सा उपकरणों तक, उत्पाद बेचने वाली ब्रिटिश कंपनियों के लिए भारतीय बाजार में बिक्री करना आसान हो जाएगा। इसमें कहा गया है कि शुल्क को 150 प्रतिशत से घटाकर 75 प्रतिशत करने और फिर अगले 10 वर्षों में इसे और घटाकर 40 प्रतिशत करने से व्हिस्की उत्पादकों को विशेष रूप से लाभ होगा, जिससे ब्रिटेन को अंतरराष्ट्रीय प्रतिस्पर्धियों पर बढ़त मिलेगी।

स्टार्मर और मोदी के बीच वार्ता के बारे में विज्ञप्ति में कहा गया कि इससे एक वर्ष पहले हस्ताक्षरित प्रौद्योगिकी सुरक्षा पहल समेत ब्रिटेन-भारत संबंध और मजबूत होंगे। इसमें कहा गया कि प्रौद्योगिकी को ब्रिटेन और उसके बाहर भी विकास का इंजन स्वीकार करते हुए दोनों नेता कृत्रिम बुद्धिमत्ता, दूरसंचार और रक्षा प्रौद्योगिकी में द्विपक्षीय सहयोग को बढ़ाने का लक्ष्य रखेंगे ताकि व्यवसायों के लिए निवेश और विकास के नए अवसर पैदा किए जा सकें तथा राष्ट्रीय सुरक्षा को भी मजबूत किया जा सके।

विज्ञप्ति में कहा गया कि भारत तेजी से दुनिया के सबसे महत्वपूर्ण प्रौद्योगिकी खिलाड़ियों में से एक बन रहा है और 2030 तक प्रौद्योगिकी क्षेत्र का मूल्य एक लाख करोड़ पाउंड होने की उम्मीद है। ‘ब्रिटिश एयरवेज' के अध्यक्ष और मुख्य कार्यकारी अधिकारी सीन डॉयल ने कहा कि विमानन कंपनी के भारत के साथ संबंध 100 साल से भी पहले स्थापित हुए थे और आज देश में ब्रिटिश एयरवेज के लगभग 2,500 कर्मचारी हैं। उन्होंने कहा, ‘‘भारत के साथ मुक्त व्यापार समझौता दोनों देशों के बीच आर्थिक गति को बढ़ावा देगा और ब्रिटिश एयरवेज व्यापार बढ़ाने में सहायक के रूप में कार्य कर रही इस गतिविधि के वास्तव में केंद्र में है।''

Advertisement
×