मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

ब्रिटिश लड़ाकू विमान की केरल में आपात लैंडिंग

तिरुवनंतपुरम (एजेंसी) ब्रिटेन के एक लड़ाकू विमान ने शनिवार रात केरल के तिरुवनंतपुरम अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर आपात लैंडिंग की। भारतीय वायुसेना ने रविवार को कहा कि वह इस बारे में पूरी तरह से अवगत है और सुरक्षा कारणों से...
Advertisement

तिरुवनंतपुरम (एजेंसी)

ब्रिटेन के एक लड़ाकू विमान ने शनिवार रात केरल के तिरुवनंतपुरम अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर आपात लैंडिंग की। भारतीय वायुसेना ने रविवार को कहा कि वह इस बारे में पूरी तरह से अवगत है और सुरक्षा कारणों से विमान को लैंडिंग की सुविधा प्रदान की गयी। सूत्रों के अनुसार, विमान ने किसी विमानवाहक पोत से उड़ान भरी थी, लेकिन ईंधन कम होने के कारण उसे आपात लैंडिंग करनी पड़ी। उन्होंने बताया कि विमान रात करीब साढ़े नौ बजे सुरक्षित रूप से उतरा। भारतीय वायुसेना के प्रवक्ता ने एक संक्षिप्त बयान में कहा, ‘एफ-35 विमान के मार्ग परिवर्तन की यह सामान्य घटना है। मामले से भारतीय वायुसेना पूरी तरह से अवगत है और उसने सुरक्षा कारणों से विमान को उतारे जाने की सुविधा दी। सभी तरह की सहायता दी जा रही है और भारतीय वायुसेना सभी एजेंसियों के साथ समन्वय में है।’

Advertisement

Advertisement