ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

ब्रिटेन का लड़ाकू विमान ‘एफ-35 बी’ लौटा स्वदेश

एक माह पहले केरल में हुई थी आपात लैंडिंग
ब्रिटेन की नौसेना का ‘एफ-35बी लाइटनिंग लड़ाकू’ विमान। -प्रेट्र
Advertisement

केरल में एक महीने पहले तिरुवनंतपुरम अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर आपात स्थिति में उतारा गया ब्रिटेन का लड़ाकू विमान ‘एफ-35 बी’ मरम्मत कार्य पूरा होने के बाद मंगलवार को स्वदेश लौट गया। सूत्रों ने बताया कि यह विमान पूर्वाह्न 10 बजकर 50 मिनट पर आस्ट्रेलिया के डार्विन के लिए रवाना हुआ। ब्रिटिश उच्चायोग के प्रवक्ता ने कहा कि ब्रिटेन मरम्मत प्रक्रिया के दौरान भारतीय अधिकारियों और हवाईअड्डे की टीम के समर्थन एवं सहयोग के लिए बहुत आभारी है।

ब्रिटेन की नौसेना का ‘एफ-35बी लाइटनिंग लड़ाकू’ विमान उनके सबसे आधुनिक विमानों के बेड़े में शामिल है। दुनिया के सबसे उन्नत विमानों में से एक माने जाने वाले इस विमान की कीमत 11 करोड़ अमेरिकी डॉलर से अधिक है।

Advertisement

Advertisement