ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

Bribery हरियाणा महिला आयोग की उपाध्यक्ष रिश्वतखोरी में गिरफ्तार

एक लाख रुपये लेते उनके ड्राइवर को एसीबी ने दबोचा, पत्नी के साथ विवाद का निपटारा करने के एवज में एक शिक्षक से ली रकम
सोनीपत के खरखौदा में सोनिया अग्रवाल के घर जांच करते अधिकारी। -हप्र
Advertisement

हरेंद्र रापड़िया/ हप्र

सोनीपत, 14 दिसंबर

Advertisement

Bribery हरियाणा राज्य महिला आयोग की वाइस चेयरपर्सन सोनिया अग्रवाल को एंटी करप्शन ब्यूरो (एसीबी) जींद की टीम ने शनिवार को एक लाख रुपये रिश्वत लेने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया। उन पर एक शिक्षक और उसकी पत्नी के बीच विवाद का निपटारा करने के नाम रिश्वत लेने का आरोप है। सोनिया अग्रवाल की गिरफ्तारी से पहले उनके निजी सहायक एवं चालक कुलबीर को एसीबी ने हिसार के जिंदल पार्क के पास रिश्वत की राशि लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया।

शिक्षक पति, पुलिसकर्मी पत्नी के बीच विवाद का मामला

जींद के गांव राजगढ़ तहसील जुलाना निवासी अनिल और उनकी पत्नी में विवाद चल रहा है। अनिल जेबीटी शिक्षक हैं और पत्नी नीलम हरियाणा पुलिस में सब इंस्पेक्टर है। नीलम ने अनिल के खिलाफ महिला आयोग में शिकायत दी थी, जिस पर पिछले दिनों सुनवाई हुई थी। आरोप है कि मामले का निपटारा कराने के नाम पर सोनिया अग्रवाल के चालक ने अनिल से एक लाख रुपये की मांग की थी। रुपये देने के लिए शनिवार को हिसार बुलाया गया था। अनिल ने हरियाणा एंटी करप्शन ब्यूरो को इसकी शिकायत दी। उन्होंने हिसार में रुपये दिए तो एसीबी जींद के डीएसपी कमलजीत सिंह की टीम ने ड्राइवर को रंगे हाथों काबू कर लिया। उसके पास से रिश्वत की राशि बरामद कर ली गई।

टीम ने घर पर दी दबिश

Bribery इस बीच एंटी करप्शन ब्यूरो की दूसरी टीम सोनिया अग्रवाल के खरखौदा स्थित प्रताप कॉलोनी में निजी आवास पर पहुंची। वहां तलाशी लेने के बाद एसीबी की टीम सोनिया अग्रवाल को अपने साथ सोनीपत ले आई। उनके फोन को कब्जे में लेकर सोनीपत महिला थाना में पूछताछ की गई। इसके बाद रात करीब साढ़े नौ बजे महिला इंस्पेक्टर प्रवीन की टीम ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया। हिसार में गिरफ्तार किए गये ड्राइवर को भी रात करीब 10 बजे महिला थाना लाया गया। दोनों से अभी और पूछताछ की जाएगी।

एंटी करप्शन ब्यूरो के प्रवक्ता ने आमजन से अपील करते हुए कहा कि यदि कोई भी अधिकारी अथवा कर्मचारी सरकारी काम करने की एवज में रिश्वत की मांग करता है तो तुरंत इसकी जानकारी हरियाणा एंटी करप्शन ब्यूरो के टोल फ्री नंबर 1800-180-2022 तथा 1064 पर दें।

Advertisement
Tags :
arrestbriberyHaryana Women Commissionvice chairpersonरिश्वत