दोनों ‘युवराज’ जमानत पर बाहर : मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बृहस्पतिवार को बिहार में विपक्षी दल कांग्रेस-राजद गठबंधन पर छठ मैया का अपमान करने, अयोध्या में राम मंदिर से समस्याएं होने और तुष्टीकरण की राजनीति के लिए घुसपैठियों को संरक्षण देने का आरोप लगाया। उन्होंने मुजफ्फरपुर और छपरा में रैलियां कीं। मोदी ने कहा, ‘कांग्रेस और राजद का गठबंधन तेल और पानी के मिश्रण जैसा है। ये कभी एक नहीं हो सकते।’ राहुल गांधी और तेजस्वी यादव का नाम लिए बिना प्रधानमंत्री ने कहा, ‘हम दो युवराजों को काम करते हुए देख रहे हैं। एक देश के सबसे भ्रष्ट परिवार से ताल्लुक रखते हैं, जबकि दूसरे बिहार के सबसे भ्रष्ट परिवार से हैं। और दोनों जमानत पर हैं।’
उन्होंने आरोप लगाया कि राजद-कांग्रेस का घोषणापत्र वास्तव में एक रेट चार्ट है, उनके वादे ‘रंगदारी’, फिरौती, भ्रष्टाचार, लूट के हैं।’ मुजफ्फरपुर में मोदी ने कहा, ‘मैं यात्रा के दौरान छठ के गीत सुनता हूं।... लेकिन जब आपका यह बेटा यह सुनिश्चित करने में व्यस्त है कि छठ को उसका उचित सम्मान मिले तब कांग्रेस-राजद के लोग इस पर्व का उपहास उड़ा रहे हैं और इसे नाटक, नौटंकी कह रहे हैं।’ उन्होंने कहा, ‘इनके एक नेता ने पंजाब के मुख्यमंत्री पद पर रहते हुए एक सार्वजनिक रैली में कहा था कि बिहारियों को भगा दिया जाना चाहिए और कांग्रेस में एक बड़े परिवार की बेटी, जो अब संसद में हैं, इस पर खूब हंसी थीं।’ उनका इशारा पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी और वायनाड से सांसद प्रियंका गांधी की ओर था।
 
 
             
            