ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

Borewell Accident मैनपुरी में खुले बोरवेल में गिरने से पांच साल के बच्चे की दर्दनाक मौत

मैनपुरी (उत्तर प्रदेश), 8 जून (एजेंसी) Borewell Accident मैनपुरी जिले के कुरावली क्षेत्र के अकबरपुर झाला गांव में शुक्रवार की रात एक पांच साल के बच्चे की बोरवेल में गिरने से मौत हो गई। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी...
Advertisement

मैनपुरी (उत्तर प्रदेश), 8 जून (एजेंसी)

Borewell Accident मैनपुरी जिले के कुरावली क्षेत्र के अकबरपुर झाला गांव में शुक्रवार की रात एक पांच साल के बच्चे की बोरवेल में गिरने से मौत हो गई। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी।

Advertisement

पुलिस के अनुसार, अंश नामक बच्चा गांव में खेलते समय खुले पड़े लगभग 10 फुट गहरे बोरवेल में गिर गया। वह इलाके से गुजर रही बारात को करीब से देखने के चक्कर में यह हादसा हुआ। गिरने के दौरान बच्चे की गर्दन पर गंभीर चोटें आईं।

स्थानीय ग्रामीणों ने बड़ी मुश्किल से बच्चे को बाहर निकाला और तुरंत जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। परिवार ने बच्चे का शव उसके पैतृक गांव ले जाकर अंतिम संस्कार किया।

पुलिस ने बताया कि अंश अपने आठ साल के बड़े भाई चीकू और मां पूजा के साथ पिछले एक महीने से अकबरपुर झाला में नाना-नानी के घर रह रहा था। परिवार ने अभी तक इस घटना को लेकर कोई औपचारिक शिकायत दर्ज नहीं कराई है।

यह दर्दनाक हादसा खुले बोरवेलों की सुरक्षा की चिंता को फिर से सामने लाता है, जहां बिना सुरक्षा के खुले गड्ढे बच्चों के लिए गंभीर खतरा बने हुए हैं।

Advertisement
Tags :
Borewell AccidentChild FalldeathhospitalKurawaliSafetyTragic IncidentUP newsVillagersअस्पतालकुरावलीखतरनाक हादसा Manpuriग्रामीणबच्चा गिराबोरवेल हादसामैनपुरीमौतयूपी न्यूजसुरक्षा,