Border 2 : वरुण धवन के किरदार की पहली तस्वीर जारी, इस दिन रिलीज होगी फिल्म
पोस्टर में अभिनेता को युद्ध के मैदान में राइफल लिए और सैन्य पोशाक पहने हुए दिखे
Advertisement
Border 2 : फिल्म ‘बॉर्डर 2' के निर्माताओं ने बुधवार को वरुण धवन के किरदार की पहली तस्वीर के साथ पोस्टर जारी किया। पोस्टर में अभिनेता को युद्ध के मैदान में राइफल लिए और सैन्य पोशाक पहने हुए देखा जा सकता है।
निर्माताओं ने 'इंस्टाग्राम पोस्ट' के कैप्शन में लिखा कि देश का फौजी, होशियार सिंह दहिया। 'बॉर्डर 2' का निर्देशन अनुराग सिंह ने किया हैं। फिल्म में देओल और धवन के साथ-साथ दिलजीत दोसांझ, अहान शेट्टी, मेधा राणा, मोना सिंह और सोनम बाजवा भी नजर आएंगे।
Advertisement
View this post on Instagram
Advertisement
फिल्म का निर्माण भूषण कुमार, जेपी दत्ता और निधि दत्ता ने किया है। इसे टी-सीरीज द्वारा जेपी फिल्म्स के सहयोग से प्रस्तुत किया गया है। यह गणतंत्र दिवस से ठीक पहले 23 जनवरी, 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
Advertisement
×

