Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

महा मुकाबले को भुनाने की फिराक में सट्टेबाज

दीपंकर शारदा/ ट्रिन्यू चंडीगढ़, 22 फरवरी आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के महा मुकाबले में भारत और पाकिस्तान रविवार को दुबई में आमने-सामने होंगे। मैच भारतीय समयानुसार दोपहर 2.30 बजे शुरू होगा। न केवल क्रिकेट प्रेमी, बल्कि सट्टेबाज भी इस मुकाबले का...
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
दुबई में शनिवार को प्रैक्टिस सत्र के दौरान भारतीय क्रिकेट टीम। - प्रेट्र
Advertisement

दीपंकर शारदा/ ट्रिन्यू

चंडीगढ़, 22 फरवरी

Advertisement

आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के महा मुकाबले में भारत और पाकिस्तान रविवार को दुबई में आमने-सामने होंगे। मैच भारतीय समयानुसार दोपहर 2.30 बजे शुरू होगा। न केवल क्रिकेट प्रेमी, बल्कि सट्टेबाज भी इस मुकाबले का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं और पाकिस्तान के खिलाफ भारत को 'हॉट फेवरेट' मानकर दाव लगा रहे हैं। हालांकि, दोनों टीमों के बीच चैंपियंस ट्रॉफी के इतिहास को देखते हुए पाकिस्तान को भी नजरअंदाज नहीं किया जा सकता। सूत्रों ने दावा किया कि चंडीगढ़, एनसीआर और पंजाब के विभिन्न जिलों में सक्रिय सट्टेबाजों के करोड़ों रुपये दांव पर लगेंगे। सट्टेबाजी के कैश लेनदेन वाले पुराने तरीके के अलावा आॅनलाइन दाव भी लगाये जा रहे हैं। इस बीच, रीजन में अवैध सट्टेबाजी रोकने के लिए पुलिस ने चौकसी बढ़ा दी है। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा कि भारत-पाकिस्तान मैच के दौरान सट्टेबाजी रोकने के लिए हम प्रतिबद्ध हैं। कुछ व्यक्तियों और स्थानों पर पूरी नजर रखी जा रही है।

चंडीगढ़ स्थित एक सट्टेबाज ने दावा किया कि मैच में भारत स्पष्ट रूप से फेवरिट है। उसने कहा, 'डब्बा (सट्टेबाजी के लिए रेट) मैच से ठीक पहले पता चलेगा। हालांकि, ऑनलाइन सट्टेबाजी के आंकड़ों के मुताबिक, पिछले मुनाफे को देखते हुए मार्जिन ज्यादा नहीं है। कुछ ऑनलाइन सट्टेबाजी एप्स के अनुसार, भारत पर 100 रुपये का दाव लगाने पर 140 रुपये का

रिटर्न मिलेगा।'

पंजाब के एक अन्य सट्टेबाज ने कहा, 'पाकिस्तान को भी अच्छी प्रतिक्रिया मिल रही है। मैं इसके पीछे का तर्क नहीं जानता, लेकिन कमजोर मानी जा रही कोई टीम बेहतर टीम को हरा देती है, तो निश्चित रूप से पंटरों काे ज्यादा फायदा हो जाता है।'

लाहौर स्टेडियम में गूंजा जन गन मन...

लाहौर (एजेंसी) : आॅस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच शनिवार को लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में चैंपियंस ट्रॉफी के मैच से पहले बड़ी चूक हुई। ऑस्ट्रेलिया के राष्ट्रगान के बजाय कुछ सेकंड के लिए भारत का राष्ट्रगान बजा दिया गया। इससे तमतमाये पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने आईसीसी को दोषी ठहराते हुए सफाई मांगी है। सवाल उठाया जा रहा है कि जब भारतीय टीम पाकिस्तान में नहीं खेल रही, तो उसका राष्ट्रगान प्ले लिस्ट से गलती से कैसे बज गया। भारतीय टीम के सारे मैच दुबई में हो रहे हैं।

Advertisement
×