Bombay HC Bomb Threat : बंबई हाई कोर्ट में फिर अफरा-तफरी, दूसरी बार मिली बम की धमकी से हड़कंप
              बंबई हाई कोर्ट को एक सप्ताह में दूसरी बार बम की धमकी मिली
            
        
        
    
                 Advertisement 
                
 
            
        Bombay HC Bomb Threat : बंबई हाई कोर्ट को शुक्रवार को बम की धमकी वाला एक ईमेल मिला। यह एक सप्ताह में दूसरी बार है जब अदालत को ऐसी धमकी मिली है और गहन जांच के बाद यह फर्जी पायी गयी।
एक अधिकारी ने बताया कि सुबह-सुबह आधिकारिक आईडी पर दक्षिण मुंबई के अदालत परिसर में बम विस्फोट के बारे में एक ईमेल प्राप्त हुआ। अधिकारी ने बताया कि बम निरोधक दस्ते (बीडीडीएस) और श्वान दस्ते ने गहन तलाशी ली, लेकिन कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला।
                 Advertisement 
                
 
            
        उन्होंने बताया कि अदालत में अपने नियमित समय के अनुसार कामकाज हो रहा है। हाई कोर्ट को 12 सितंबर को भी इसी तरह का एक धमकी भरा ईमेल मिला था, जिसके कारण मुकदमों की सुनवाई कुछ घंटों के लिए स्थगित कर दी गई थी। पुलिस ने उस समय अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ मामला दर्ज किया था।
                 Advertisement 
                
 
            
        