Bombay HC Bomb Threat : दिल्ली के बाद बंबई हाई कोर्ट में दहशत, धमकी वाले ईमेल के बाद खाली करवाई गई इमारत
Bombay HC Bomb Threat : बंबई हाई कोर्ट प्रशासन को शुक्रवार को बम की धमकी वाला एक ई-मेल मिला, जिसके बाद अदालत परिसर में अफरा-तफरी मच गई और न्यायाधीशों को मामलों में सुनवाई स्थगित करनी पड़ी। पुलिस ने यह जानकारी दी। ईमेल मिलने के बाद हाई कोर्ट परिसर को खाली करा लिया गया और तलाशी अभियान शुरू कर दिया गया।
इस संबंध में एक अधिकारी ने कहा, ‘‘बंबई हाई कोर्ट के आधिकारिक ई-मेल पते पर धमकी भरा संदेश प्राप्त हुआ, जिसमें इमारत में बम विस्फोट की धमकी दी गई।'' उन्होंने बताया कि सूचना मिलने के बाद पुलिसकर्मी हाई कोर्ट पहुंचे और सभी न्यायाधीशों, वकीलों, कर्मचारियों तथा आगंतुकों से एहतियात के तौर पर परिसर खाली करने को कहा गया।
अधिकारी ने कहा, ‘‘मानक संचालन प्रक्रियाओं (एसओपी) के अनुसार इमारत को खाली करा लिया गया है और बम निरोधक दस्ते (बीडीडीएस) तथा श्वान दस्ते की मदद से तलाशी अभियान जारी है।'' उन्होंने कहा कि शहर के विभिन्न प्रमुख प्रतिष्ठानों और स्कूलों को हाल ही में इसी तरह की बम धमकियां मिली थीं।
उन्होंंने कहा कि घबराने की कोई जरूरत नहीं है। गौरतलब है कि इससे पहले आज दिल्ली हाई कोर्ट को भी बम की धमकी वाला एक ई-मेल मिला, जिसके बाद पुलिस और अन्य एजेंसियों को वहां तलाशी अभियान शुरू करना पड़ा।