मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

दिल्ली की अदालतों व दो स्कूलों में बम की धमकी निकली अफवाह

दिल्ली की साकेत, द्वारका और पटियाला हाउस अदालतों के साथ सीआरपीएफ द्वारा संचालित दो स्कूलों में मंगलवार सुबह बम रखे होने की धमकी दी गई, जिसके बाद बड़े पैमाने पर सुरक्षा जांच की गई। पुलिस ने बताया कि एक आतंकवादी...
नयी दिल्ली में मंगलवार को बम की धमकी के बाद पटियाला हाउसोर्ट में जांच करती डॉग स्कवॉड टीम।-मुकेश अग्रवाल
Advertisement
दिल्ली की साकेत, द्वारका और पटियाला हाउस अदालतों के साथ सीआरपीएफ द्वारा संचालित दो स्कूलों में मंगलवार सुबह बम रखे होने की धमकी दी गई, जिसके बाद बड़े पैमाने पर सुरक्षा जांच की गई। पुलिस ने बताया कि एक आतंकवादी मॉड्यूल के नाम से भेजे गए ईमेल में दावा किया गया था कि अदालत परिसर में सुबह विस्फोटक लगा दिए गए हैं, जिसके बाद तत्काल सुरक्षा अलर्ट जारी किया गया। जिला अदालत परिसरों की तलाशी के लिए बम निरोधक दस्ते, श्वान दस्ते और स्थानीय थाने के अधिकारियों की कई टीमें भेजी गईं। पुलिस सूत्र ने बताया कि जांच के दौरान कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला। जिस ईमेल से यह संदेश प्राप्त हुआ था उस पर निगरानी रखी जा रही है। सुबह एक अज्ञात व्यक्ति ने पीसीआर को कॉल किया कि प्रशांत विहार और द्वारका स्थित सीआरपीएफ स्कूलों में बम रखे गए हैं। इसके बाद टीमों को इन स्थानों पर भी भेजा गया। दिल्ली अग्निश्मन सेवा के एक अधिकारी ने बताया कि स्कूलों में कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला। धमकी को अफवाह घोषित कर दिया गया। पुलिस अधिकारी ने कहा कि यह सूचना देने के बाद कॉल करने वाले का फोन बंद हो गया। उसका पता लगाने के प्रयास जारी हैं। ईमेल मिलने के बाद तीनों अदालत परिसरों में इसी तरह की जांच की गई। साकेत कोर्ट बार एसोसिएशन के पूर्व सचिव धीर सिंह कसाना ने कहा कि अदालती कार्यवाही लगभग दो घंटे के लिए स्थगित कर दी गई। यह दोपहर बाद फिर शुरू हुई। 

Advertisement
Advertisement
Show comments