Bomb Threat : टोरंटो-दिल्ली उड़ान को मिली बम की धमकी, सभी यात्री और चालक दल के सदस्य सुरक्षित उतरे
Bomb Threat : कनाडा के टोरंटो से दिल्ली आ रही एअर इंडिया की उड़ान में बम होने की धमकी भरा संदेश मिलने के बाद विमान ने राष्ट्रीय राजधानी में सुरक्षित लैंडिंग की। सूत्रों ने बताया कि सुबह दिल्ली पुलिस को एक संदेश मिला, जिसमें दावा किया गया कि विमान संख्या एआई188 में बम होने की धमकी दी गई है। इसके बाद, दिल्ली हवाई अड्डे पर बम खतरा आकलन समिति का गठन किया गया।
यह आकलन किया गया कि खतरा 'अविशिष्ट' था। संपर्क करने पर एअर इंडिया के प्रवक्ता ने कहा कि आज टोरंटो से दिल्ली के लिए उड़ान भरने वाले विमान एआई188 के संबंध में सुरक्षा अलर्ट जारी किया गया था। विमान में मौजूद चालक दल के सदस्यों ने यात्रियों की सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए सभी निर्धारित सुरक्षा अभ्यास किए। इसके बाद उड़ान दिल्ली में सुरक्षित उतर गई और प्रोटोकॉल के अनुसार सुरक्षाकर्मियों द्वारा अनिवार्य सुरक्षा जांच के लिए उसे पार्क कर दिया गया है।
प्रवक्ता ने बताया कि विमान के सभी यात्री और चालक दल के सदस्य सुरक्षित उतर गए हैं। विमान अपराह्न लगभग 3.40 बजे दिल्ली हवाई अड्डे पर उतरा। राष्ट्रीय राजधानी में हुए विस्फोट के मद्देनजर सभी हवाई अड्डों पर सभी उड़ानों के लिए अनिवार्य रूप से सुरक्षा के कड़े उपाय लागू कर दिए गए हैं। दिल्ली में सोमवार शाम को लाल किले के पास शाम 6:52 बजे एक हुंदै आई20 कार में विस्फोट हुआ था, जिसमें 13 लोगों की मौत हो गई थी और कई अन्य घायल हो गए थे।
