मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

Bomb Threat: दिल्ली के दो स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी, डॉग स्क्वायड व बम निरोधक दस्ता पहुंचा

अब तक कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला, आगे की जांच जारी
सांकेतिक फाइल फोटो। पीटीआई
Advertisement

नयी दिल्ली, नौ दिसंबर (भाषा)

Bomb Threat: दिल्ली में सोमवार सुबह दो निजी स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी मिली। दिल्ली दमकल सेवा (डीएफएस) के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

Advertisement

डीएफएस अधिकारी ने बताया कि सुबह सात बजकर छह मिनट पर दिल्ली पब्लिक स्कूल (डीपीएस), आरके पुरम और सुबह छह बजकर 15 मिनट पर जीडी गोयनका, पश्चिम विहार में बम की धमकी वाला फोन आया।

डॉग स्क्वायड व बम निरोधक दल और स्थानीय पुलिस सहित दमकल विभाग के अधिकारी स्कूलों में पहुंचे तथा तलाश अभियान शुरू किया। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि अब तक कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला है। अधिकारी ने बताया कि इस संबंध में आगे की जांच जारी है।

Advertisement
Show comments