मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

Bomb threat: सेंट स्टीफेंस कॉलेज, दिल्ली-एनसीआर के दो स्कूलों को दी गई बम की धमकी फर्जी निकली

Bomb threat: कॉलेज परिसर को अब कॉलेज प्राधिकारियों के हवाले कर दिया गया है
सेंट स्टीफेंस कॉलेज।
Advertisement

नयी दिल्ली, 7 फरवरी (भाषा)

Bomb threat: दिल्ली के एक प्रमुख कॉलेज और दिल्ली-एनसीआर (राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र) के दो स्कूलों को शुक्रवार को बम की धमकी वाला ईमेल मिला, जिसके बाद पुलिस ने परिसर की तलाशी के लिए बम निरोधक इकाइयों और श्वान दस्तों को तैनात किया।

Advertisement

अधिकारियों ने यह जानकारी दी। धमकी भरे ईमेल दिल्ली विश्वविद्यालय के सेंट स्टीफेंस कॉलेज, मयूर विहार के एल्कॉन इंटरनेशनल स्कूल और नोएडा के शिव नादर स्कूल को भेजे गए। दिल्ली पुलिस ने बाद में दोनों परिसरों की गहन तलाशी ली और धमकियों को ‘‘फर्जी'' करार दिया।

पुलिस उपायुक्त (नोएडा) राम बदन सिंह ने भी शिव नादर स्कूल को भेजे गए धमकी भरे ईमेल को फर्जी बताया। दिल्ली पुलिस ने एक बयान में कहा, ‘‘सेंट स्टीफेंस कॉलेज में श्वान दस्ते और कॉलेज सुरक्षाकर्मियों की मदद से हर खंड के साथ साथ खुले स्थानों में सुरक्षा जांच पूरी की गई। कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला। कॉलेज परिसर को अब कॉलेज प्राधिकारियों के हवाले कर दिया गया है।''

बयान के अनुसार, पुलिस ने एल्कॉन इंटरनेशनल स्कूल के परिसर की भी तलाशी ली और कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला। इससे पूर्व पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि सेंट स्टीफेंस कॉलेज को सुबह सात बजकर 42 मिनट पर ईमेल के जरिए बम की धमकी मिली।

उन्होंने कहा, ‘‘हमारे बम निरोधक और श्वान दस्ते मौके पर मौजूद हैं और पूरे परिसर की जांच कर रहे हैं।'' पूर्वी दिल्ली जिले के एक अधिकारी ने कहा कि मयूर विहार फेज-1 में एल्कॉन इंटरनेशनल स्कूल के अधिकारियों ने सुबह करीब छह बजकर 40 मिनट पर पुलिस को सूचित किया कि उन्हें परिसर में बम होने के बारे में एक ईमेल मिला है।

अधिकारी ने कहा कि कई टीम परिसर की जांच कर रही हैं। पुलिस उपायुक्त (नोएडा) सिंह ने बताया कि पुलिस को शिव नादर स्कूल से बम की धमकी के बारे में सूचना मिली थी। श्वान दस्ता, बम निरोधक इकाइयां, दमकल अधिकारी और पुलिस की टीम परिसर में पहुंचीं और जांच की, लेकिन कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला।

उन्होंने कहा, ‘‘यह एक फर्जी ईमेल था, संभवत: किसी छात्र ने भेजा हो।'' प्रधानाचार्य अंजू सोनी ने छात्रों के माता-पिता और अभिभावकों को भेजे गए संदेश में कहा कि स्कूल शुक्रवार को तलाशी के लिए बंद रहेगा। उन्होंने कहा, ‘‘आपके साथ यह जानकारी साझा करना चाहते हैं कि हमें स्कूल परिसर में छात्रों की सुरक्षा को लेकर धमकी मिली है। इसलिए, सभी की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए हम तलाशी अभियान पूरा करने के उद्देश्य से पूरे दिन के लिए स्कूल बंद कर रहे हैं।''

Advertisement
Tags :
Alcon International Schoolbomb threatHindi NewsSchool Bomb ThreatSt. Stephen's Collegeएल्कॉन इंटरनेशनल स्कूलबम की धमकीसेंट स्टीफेंस कॉलेजस्कूल बम धमकीहिंदी समाचार