Bomb Threat : पटना साहिब गुरुद्वारे और दिल्ली मेडिकल कॉलेज को मिली बम से उड़ाने की धमकी, बढ़ाई गई सुरक्षा
Bomb Threat : पटना साहिब गुरुद्वारे में बम की धमकी मिलने के बाद सुरक्षा कड़ी कर दी गई है। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि गुरु गोबिंद सिंह के जन्मस्थान तख्त श्री हरिमंदिर जी, पटना साहिब को सोमवार शाम एक धमकी भरा ईमेल प्राप्त हुआ।
पटना पूर्व के पुलिस अधीक्षक परिचय कुमार ने कहा कि ईमेल में दावा किया गया था कि गुरुद्वारा परिसर में विस्फोटक रखे गए हैं। उन्होंने ‘पीटीआई-भाषा' को बताया कि गुरुद्वारा परिसर में तुरंत सुरक्षा बढ़ा दी गई है और बम निरोधक दस्ता व श्वान दस्ता तैनात किया गया है।
अब तक कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली है। उन्होंने कहा कि प्रथम दृष्टया यह मेल एक फर्जी धमकी प्रतीत होती है। मामला दर्ज कर लिया गया है और साइबर प्रकोष्ठ मेल के स्रोत का पता लगाने में जुटा है।
दिल्ली के मौलाना आजाद मेडिकल कॉलेज को मिली धमकी
दिल्ली के मौलाना आजाद मेडिकल कॉलेज (एमएएमसी) को मंगलवार को बम से उड़ाने की धमकी मिली। दिल्ली अग्निशमन सेवा (डीएफएस) के अधिकारियों ने यह जानकारी दी। अधिकारियों ने बताया कि यह कॉल दोपहर 12 बजे मिली, जिसके बाद एहतियात के तौर पर दमकल की कई गाड़ियों को मौके पर भेजा गया। उन्होंने बताया कि अन्य एजेंसियों को भी सूचित कर दिया गया है और आगे की जांच जारी है।