मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

Bomb Threat : मदीना-हैदराबाद इंडिगो उड़ान का अहमदाबाद में डायवर्ट, जानें किस वजह से लिया ऐसा फैसला

इंडिगो को एक ईमेल भेज कर यह दावा किया गया था कि उसमें बम रखा गया है
Advertisement

Bomb Threat : सऊदी अरब के मदीना से हैदराबाद आ रही इंडिगो की एक उड़ान को आज बम की धमकी मिलने के बाद अहमदाबाद हवाई अड्डे पर उतारा गया। पुलिस के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। पुलिस उपायुक्त (जोन-4) अतुल बंसल ने बताया कि विमान दोपहर करीब 12:30 बजे सरदार वल्लभभाई पटेल अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर सुरक्षित उतारा गया और विमान की गहन तलाशी के लिए सभी यात्रियों एवं चालक दल के सदस्यों को भी विमान से नीचे उतारा गया।

बंसल ने कहा कि जब विमान मदीना से हैदराबाद आ रहा था तो किसी ने इंडिगो को एक ईमेल भेज कर यह दावा किया गया था कि उसमें बम रखा गया है। चूंकि अहमदाबाद सबसे नजदीकी हवाई अड्डा था इसलिए विमान चालक ने एहतियात के तौर पर उसे यहां उतारने का फैसला किया। हैदराबाद के राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा (RGAI) सूत्रों के मुताबिक, उन्हें आज सुबह 10 बजे इंडिगो की मदीना से हैदराबाद की उड़ान (6ई58) के लिए बम की धमकी वाला ईमेल मिला और जब धमकी भरा संदेश मिला, तब विमान हवा में उड़ान भर रहा था।

Advertisement

अधिकारी ने बताया कि बम की धमकी के बारे में सूचना मिलने के बाद गुजरात पुलिस केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF) एवं राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (NDRF) की मदद के लिए मौके पर पहुंची। उन्होंने कहा कि शुरुआती तलाशी के दौरान कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला। आरजीएआई सूत्रों ने बताया कि चार दिसंबर 2025 को हैदराबाद हवाई अड्डा ग्राहक सहयोग आईडी पर सुबह 10 बजे मदीना से हैदराबाद की उड़ान 6ई58 के लिए बम की धमकी वाला ईमेल मिला।

जब धमकी का संदेश मिला तो उड़ान हवा में थी और उसे अहमदाबाद में उतारा गया। फ्लाइटव्यू डॉट कॉम वेबसाइट के अनुसार हैदराबाद जाने वाली 6ई58 ने मदीना के प्रिंस मोहम्मद बिन अब्दुलअजीज हवाई अड्डे से सुबह पांच बजकर 29 मिनट पर उड़ान भरी थी। इसे यहां पूर्वाह्न नौ बजकर 45 मिनट पर उतारा गया था।

Advertisement
Tags :
6E58Ahmedabad AirportAirline SafetyAirport EmergencyAviation Securitybomb threatDainik Tribune Hindi NewsDainik Tribune newsFlight DiversionHindi NewsHyderabadIndigo flightlatest newsMadina To Hyderabadदैनिक ट्रिब्यून न्यूजहिंदी समाचार
Show comments