Bomb Threat : बम की धमकी का ईमेल मिलने के बाद जम्मू हवाई अड्डे पर अलर्ट, तलाशी में कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला
केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) और पुलिस द्वारा ली गई तलाशी
Advertisement
Bomb Threat : एक निजी विमानन कंपनी को बम की धमकी वाला ईमेल मिलने के बाद जम्मू हवाई अड्डे पर रविवार को पूर्ण तोड़फोड़-रोधी अभ्यास किया गया। अधिकारियों ने यह जानकारी।
हालांकि, अधिकारियों ने बताया कि केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) और पुलिस द्वारा की गई गहन तलाश के दौरान कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला और इससे हवाई यातायात प्रभावित नहीं हुआ। एक अधिकारी ने बताया कि इस संबंध में पुलिस में शिकायत दर्ज करा दी गई है और ई-मेल भेजने वाले की पहचान के लिए जांच जारी है।
Advertisement
भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण के एक अधिकारी ने बताया, ‘‘ आज सुबह एक निजी विमानन कंपनी को एक ईमेल प्राप्त हुआ, और ऐसी स्थिति में किसी भी विस्फोटक पदार्थ की मौजूदगी की संभावना को खारिज करने के लिए सुरक्षा अभ्यास किया गया। यह ईमेल फर्जी था।"
Advertisement
Advertisement
×

