मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

DPS सहित दिल्ली के कई स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी, छात्रों का बाहर निकाला गया

Delhi School's Bomb Threat: पुलिस तथा बम निरोधक दस्तों ने स्कूल पहुंचकर तलाशी अभियान शुरू किया
सांकेतिक फाइल फोटो।
Advertisement

Delhi School's Bomb Threat: राष्ट्रीय राजधानी के कई स्कूलों को शनिवार सुबह बम से उड़ाने की धमकी मिली, जिसके बाद पुलिस तथा बम निरोधक दस्तों ने स्कूल पहुंचकर तलाशी अभियान शुरू किया।

अधिकारियों ने बताया कि जिन स्कूलों को धमकियां मिली उनमें द्वारका में स्थित दिल्ली पब्लिक स्कूल (DPS), कृष्णा मॉडल पब्लिक स्कूल और सर्वोदय विद्यालय शामिल हैं।

Advertisement

उन्होंने बताया कि बम निरोधक दस्ते और पुलिस दल परिसरों में पहुंचे और एहतियात के तौर पर छात्रों व कर्मचारियों को परिसर से बाहर निकाल लिया गया है। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, ‘‘ हम परिसरों की गहन जांच कर रहे हैं। अभी तक कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला है।''

स्कूलों में तलाशी अभियान जारी है। पुलिस ने बताया कि अधिकारी यह पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं कि धमकियां किसने दीं और यह भी पता लगा रहे हैं कि क्या ये धमकियां दहशत फैलाने के किसी समन्वित प्रयास का हिस्सा हैं।

Advertisement
Tags :
Delhi DPS schooldelhi newsDelhi School Bomb ThreatHindi NewsNCR newsएनसीआर समाचारदिल्ली डीपीएस स्कूलदिल्ली समाचारदिल्ली स्कूल बम धमकीहिंदी समाचार
Show comments