Bomb Threat : हवाई सफर में खौफ; कोच्चि से दिल्ली जा रही फ्लाइट को बम की धमकी, आनन-फानन में नागपुर में करवाई गई लैंडिंग
कोच्चि, 17 जून (भाषा)
Bomb Threat : मस्कट से मंगलवार को यहां पहुंचे और दिल्ली के लिए रवाना हुए इंडिगो के एक विमान में बम रखे होने की धमकी मिली, जिसके बाद निरीक्षण के लिए विमान को नागपुर हवाईअड्डे पर आपात स्थिति में उतारा गया।
कोचीन अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डा लिमिटेड (सीआईएएल) ने यह जानकारी दी। सीआईएएल ने कहा कि इंडिगो की उड़ान के बारे में आधिकारिक ईमेल आईडी पर धमकी मिली थी। यह उड़ान 157 यात्रियों और चालक दल के छह सदस्यों के साथ सुबह नौ बज कर 31 मिनट पर दिल्ली के लिए रवाना हुई थी।
सीआईएएल ने कहा कि इसके बाद, एक ‘बम खतरा आकलन समिति' (बीटीएसी) बुलाई गई और धमकी को ‘‘विशिष्ट'' घोषित किया गया। सीआईएएल के अनुसार, ‘‘सूचना तुरंत संबंधित अधिकारियों को दी गई, जिसके बाद विमान को नागपुर हवाई अड्डे पर आपात स्थिति में उतारा गया और वर्तमान में उसका निरीक्षण किया जा रहा है।'' इसने कहा कि सुरक्षा जांच पूरी होने के बाद, विमान को दिल्ली के लिए रवाना किया जाएगा।