टोरंटो की फ्लाइट में बम की धमकी से मचा हड़कंप
नयी दिल्ली, 5 जून (एजेंसी) एयर कनाडा की टोरंटो जाने वाली उड़ान में उस समय हड़कंप मच गया जब यहां इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे को विमान में एक बम रखे होने की धमकी वाला ईमेल मिला। अधिकारियों ने बुधवार...
Advertisement
नयी दिल्ली, 5 जून (एजेंसी)
एयर कनाडा की टोरंटो जाने वाली उड़ान में उस समय हड़कंप मच गया जब यहां इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे को विमान में एक बम रखे होने की धमकी वाला ईमेल मिला। अधिकारियों ने बुधवार को बताया कि बाद में यह धमकी फर्जी निकली। उन्होंने बताया कि दिल्ली अंतर्राष्ट्रीय विमानपत्तन लिमिटेड (डायल) के कार्यालय में मंगलवार रात 10 बजकर 50 मिनट पर एक ईमेल मिला कि दिल्ली से टोरंटो जाने वाली एयर कनाडा की उड़ान में एक बम रखा है। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया, ‘मानक सुरक्षा प्रोटोकॉल का पालन करते हुए एक विस्तृत जांच की गयी और कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला।’ उन्होंने बताया कि मामले में कानूनी कार्रवाई की जा रही है।
Advertisement
Advertisement
Advertisement
×

