मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

Bomb Threat : बम की धमकी से आसमान में मचा हड़कंप, इंडिगो फ्लाइट की करवाई गई इमरजेंसी लैंडिंग

बम की धमकी के कारण इंडिगो का विमान आपात स्थिति में चेन्नई में उतारा गया
Advertisement

Bomb Threat : मुंबई से थाईलैंड के फुकेत जा रहे इंडिगो के एक विमान को बम की कथित धमकी के बाद चेन्नई हवाई अड्डे पर आपातकालीन स्थिति में उतारा गया। हवाई अड्डे के एक अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

सीआईएसएफ कर्मियों और हवाई अड्डे पर मौजूद अधिकारियों ने उड़ान की जांच की और धमकी को अफवाह करार दिया। उन्होंने बताया कि आगे की जांच जारी है। एयरलाइन ने कहा, ‘‘मुंबई से 19 सितंबर को फुकेत जा रही इंडिगो की उड़ान 6ई 1089 को विमान में सुरक्षा संबंधी खतरे के कारण मार्ग परिवर्तित करके चेन्नई भेज दिया गया।''

Advertisement

स्थापित प्रोटोकॉल के अनुसार, संबंधित अधिकारियों को तुरंत सूचित कर दिया गया और चेन्नई में उड़ान की आवश्यक सुरक्षा जांच की जाएगी। बयान में कहा गया है, ‘‘फुकेत हवाई अड्डे पर रात्रिकालीन कर्फ्यू के कारण, दोबारा यात्रा का समय देर रात में निर्धारित किया गया है।''

उन्होंने कहा, ''हम ग्राहकों की असुविधा को कम करने के लिए हर संभव प्रयास कर रहे हैं, जिसमें उन्हें जलपान उपलब्ध कराना और उनके साथ नियमित तौर पर अद्यतन सूचना को साझा करना शामिल है।'' बयान में कहा गया, ‘‘हमेशा की तरह, हमारे ग्राहकों, चालक दल और विमान की सुरक्षा हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है।

Advertisement
Tags :
bomb threatDainik Tribune Hindi NewsDainik Tribune newsHindi NewsIndigo emergency landingIndigo flightIndigo flight bomb threatlatest newsMumbai Thailand flightदैनिक ट्रिब्यून न्यूजहिंदी समाचार
Show comments