मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

Bollywood News : साउथ एक्टर नागार्जुन ने की सुपरस्टार रजनीकांत की तारीफ, कहा- उनकी आभा के आगे सब फीका...

रजनीकांत का करिश्मा और आभा अद्भुत है : अभिनेता नागार्जुन
Advertisement

दक्षिण के प्रसिद्ध अभिनेता नागार्जुन ने कहा कि उनकी आगामी फिल्म ‘कुली' में रजनीकांत के साथ काम करना एक शानदार अनुभव था। यह फिल्म वीरवार को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। इसका निर्देशन लोकेश कनगराज ने किया है जो ‘कैथी', ‘लियो' और ‘अवियल' जैसी फिल्मों के लिए जाने जाते हैं। सन पिक्चर्स द्वारा निर्मित ‘कुली' में आमिर खान और सत्यराज भी प्रमुख भूमिकाओं में हैं।

नागार्जुन सोमवार को मुंबई में अपनी फिल्म के संगीत लॉन्च समारोह में शामिल हुए। उनके साथ उनकी सह-कलाकार श्रुति हासन और संगीतकार अनिरुद्ध रविचंदर भी थे। फिल्म में खलनायक की भूमिका निभा रहे अभिनेता ने कहा कि रजनीकांत ने तमिल संवादों में उनकी मदद की है। उन्होंने कहा कि रजनी सर के साथ काम करना शानदार अनुभव है। मैं यहां से ये अनुभव लेकर जाउंगा।

Advertisement

सेट पर उनका करिश्मा और आभामंडल लाजवाब होता है। यह वाकई अच्छा था कि उन्होंने तमिल संवादों में मेरी मदद की और मेरा मार्गदर्शन किया। भले ही मैंने एक नकारात्मक भूमिका निभाई है, लेकिन इस फिल्म को करने के बाद मैं अपने साथ कुछ बहुत ही सकारात्मक लेकर जा रहा हूं। यह पूछे जाने पर कि किस बात ने उन्हें नकारात्मक भूमिका के लिए हां कहने पर मजबूर किया?

नागार्जुन ने कहा कि उन्होंने ज्यादातर अच्छी भूमिकाएं निभाई हैं जो अब कुछ हद तक उनके लिए उबाऊ हो गई थीं। पेन स्टूडियो द्वारा वितरित इस फिल्म में रजनीकांत देवा की भूमिका में हैं जो एक पूर्व स्वर्ण तस्कर है और बदला लेना चाहता है।

Advertisement
Tags :
Aamir KhanAvialBollywood ActorBollywood NewsCoolieDainik Tribune Hindi NewsDainik Tribune newsEntertainment NewsHindi NewsKaithilatest newsLeoLokesh KanagarajNagarjunaSathyarajSouth Actorदैनिक ट्रिब्यून न्यूजहिंदी समाचार