Tribune
PT
About Us Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

Bollywood News : पहलगाम हमले का रिएक्शन... फवाद खान की बढ़ी मुश्किलें, यूट्यूब से डिलीट हुए 'अबीर गुलाल' के गाने

'अबीर गुलाल' के गाने 'खुदाया इश्क' और ‘अंग्रेजी रंगरसिया' यूट्यूब से हटाए गए
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement

नई दिल्ली, 25 अप्रैल (भाषा)

Bollywood News : पाकिस्तानी अभिनेता फवाद खान अभिनीत हिंदी फिल्म 'अबीर गुलाल' के दो गानों को यूट्यूब से हटा दिया गया है। फवाद की आने वाली फिल्म पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले के बाद विवादों में आ गई है। इसमें वाणी कपूर भी हैं।

Advertisement

मंगलवार, 22 अप्रैल को दक्षिण कश्मीर के पर्यटन केंद्र पहलगाम के निकट बैसरन घाटी में आतंकवादियों ने गोलीबारी की, जिसमें 26 लोग मारे गए। इनमें अधिकतर पर्यटक थे। फिल्म के पहले गाने 'खुदाया इश्क' का आधिकारिक वीडियो, आतंकी हमले के बाद उठे विवाद के मद्देनजर अब यूट्यूब पर देखने के लिए उपलब्ध नहीं है। इस रोमांटिक गाने को अरिजीत सिंह और शिल्पा राव ने गाया है।

गाना 14 अप्रैल को सोशल मीडिया पर जारी किया गया था। दूसरा गीत, 'अंग्रेजी रंगरसिया' 18 अप्रैल को जारी किया गया। यह गाना भी यूट्यूब पर उपलब्ध नहीं है। हालांकि अन्य उपयोगकर्ताओं द्वारा साझा किए गए, गीत के छोटे क्लिप अभी भी सोशल मीडिया मंच पर मौजूद हैं। फिल्म का निर्माण ए रिचर लेंस एंटरटेनमेंट ने इंडियन स्टोरीज प्रोडक्शन और आरजय पिक्चर्स के सहयोग से किया है।

विवेक बी अग्रवाल, अवंतिका हरि और राकेश सिप्पी फिल्म के निर्माता हैं। फिल्म निर्माता और सारेगामा टिप्पणी के लिए उपलब्ध नहीं थे। सरकारी सूत्रों ने गुरुवार को बताया कि फिल्म को सिनेमाघरों में रिलीज नहीं होने दिया जाएगा। यह फैसला फिल्म पर प्रतिबंध लगाने की बढ़ती मांग के बीच लिया गया है, जिसका प्रीमियर 9 मई को भारतीय सिनेमाघरों में होना था।

बुधवार को 'फेडरेशन ऑफ वेस्टर्न इंडिया सिने एम्प्लॉइज' (एफडब्ल्यूआईसीई) ने भी पाकिस्तानी कलाकारों पर प्रतिबंध लगाने के अपने निर्देश दोहराए। एफडब्ल्यूआईसीई ने एक बयान में कहा कि पहलगाम में हाल ही में हुए हमले के मद्देनजर एफडब्ल्यूआईसीई एक बार फिर किसी भी भारतीय फिल्म या मनोरंजन परियोजनाओं में भाग लेने वाले सभी पाकिस्तानी कलाकारों, गायकों और तकनीशियनों का पूर्ण बहिष्कार करने के लिए बाध्य है। इसमें दुनिया में कहीं भी होने वाले प्रदर्शन या सहयोग शामिल हैं।

Advertisement
×