मुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

Bollywood News : एक फिल्म और तीन रोल... ऐतिहासिक बदला थ्रिलर 'द पीजेंट' का लेखन-निर्देशन के साथ एक्टिंग भी करेंगे देव पटेल

देव पटेल ‘द पीजेंट्स' के जरिए एक बार फिर निर्देशन की दुनिया में कदम रखेंगे
Advertisement

लॉस एंजिलिस, 29 अप्रैल (भाषा)

Bollywood News : अभिनेता देव पटेल ‘द पीजेंट्स' के जरिए एक बार फिर निर्देशन की दुनिया में कदम रखने जा रहे हैं। ‘द हॉलीवुड रिपोर्टर' की खबर के मुताबिक, देव ने ‘फिफ्थ सीजन एंड थंडर रोड पिक्चर्स' के बैनर तले बन रही ‘द पीजेंट्स' की कहानी भी लिखी है और वह इसमें अभिनय करते भी नजर आएंगे।

Advertisement

बदले की कहानी पर आधारित थ्रिलर फिल्म ‘द पीजेंट्स' में ‘ब्रेवहार्ट' और ‘जॉन विक' के साथ-साथ ‘किंग आर्थर' जैसी फिल्मों की छाप दिखाई देगी। खबर के अनुसार, 1300 के दशक के आसपास के समाज को दर्शाने वाली यह फिल्म एक चरवाहे पर केंद्रित होगी, जो किराS के उन सैनिकों से बदला लेने की राह पर निकल पड़ता है, जिन्होंने उसके समुदाय को लूटा और बर्बाद किया।

ऑस्कर विजेता फिल्म ‘स्लमडॉग मिलियनेयर' में अभिनय से मशहूर हुए देव ने पिछले साल प्रदर्शित ‘मंकी मैन' के जरिS निर्देशन की दुनिया में कदम रखा था। इस फिल्म में सोभिता धुलिपाला भी अहम किरदार में नजर आई थीं। ‘द पीजेंट्स' की तरह ही ‘मंकी मैन' का निर्माण भी ‘थंडर रोड पिक्चर्स' ने किया था।

Advertisement
Tags :
BOLLYWOODBollywood NewsDainik Tribune Hindi NewsDainik Tribune newsDev PatelHindi Newshollywood newsJohn Wicklatest newsMonkey ManOscar WinnerSlumdog MillionaireThe Peasantsदैनिक ट्रिब्यून न्यूजहिंदी समाचार

Related News