ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

Bollywood Gossip : बेटे के सपोर्ट में अमिताभ, लिखा- 'अभिषेक बच्चन बेवजह नेपोटिज्म के शिकार हो गए...'

अमिताभ बच्चन ने बेटे अभिषेक को ‘भाई-भतीजेवाद का शिकार' बताने वाली पोस्ट फिर की साझा  
Advertisement

नई दिल्ली, 5 मार्च (भाषा)

अभिनेता अमिताभ बच्चन ने बुधवार को सोशल मीडिया पर एक पोस्ट का समर्थन किया, जिसमें कहा गया था कि उनके बेटे व अभिनेता अभिषेक बच्चन “अनावश्यक रूप से भाई-भतीजावाद की नकारात्मकता का शिकार हो गए”।

Advertisement

माइक्रोब्लॉगिंग साइट ‘एक्स' पर एक बॉलीवुड समाचार पोर्टल ने एक कार्यक्रम में फोटोग्राफरों के लिए पोज देते हुए अभिषेक का एक वीडियो पोस्ट किया। पोस्ट के कैप्शन में लिखा है, “अभिषेक बच्चन अनावश्यक रूप से ‘भाई-भतीजावाद' की नकारात्मकता का शिकार हुए, लेकिन उनकी फिल्मोग्राफी (फिल्मों की सूची) में अच्छी फिल्मों की संख्या बहुत अधिक है।”

अमिताभ बच्चन (82) ने वीडियो क्लिप को फिर से साझा किया और लिखा: “मैं भी ऐसा ही महसूस करता हूं.. और सिर्फ इसलिए नहीं कि मैं उनका पिता हूं।”अमिताभ अक्सर अपने सोशल मीडिया खाते का उपयोग 49 वर्षीय अभिषेक बच्चन को बढ़ावा देने के लिए करते हैं, जिनके साथ उन्होंने “बंटी और बबली”, “सरकार” और “पा” जैसी फिल्मों में सह-अभिनय किया है।

बता दें कि अभिषेक अब प्राइम वीडियो की फिल्म “बी हैप्पी” में नजर आएंगे। उन्हें आखिरी बार शूजित सरकार की फिल्म “आई वांट टू टॉक” में देखा गया था।

Advertisement
Tags :
Abhishek BachchanAbhishek nepotismAmitabh BachchanBollywood GossipBollywood nepotismBollywood NewsDainik Tribune Hindi NewsDainik Tribune newsEntertainment NewsHindi Newslatest newsदैनिक ट्रिब्यून न्यूजबॉलीवुड खबरहिंदी समाचार