ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

Bollywood Actors Ancestral Home : पाकिस्तान में जगेगी बॉलीवुड की यादें, दिलीप-राज कपूर के घरों का होगा पुनर्निर्माण

पाकिस्तान में भारतीय अभिनेताओं दिलीप कुमार और राज कपूर के घरों का पुनर्निर्माण कार्य शुरू
Advertisement

Bollywood Actors Ancestral Home : पाकिस्तान के पेशावर स्थित भारतीय अभिनेता दिलीप कुमार और राज कपूर के पैतृक घरों का पुनर्निर्माण कार्य आधिकारिक तौर पर सोमवार को शुरू हो गया।

अधिकारियों ने यह जानकारी दी। पुरातत्व निदेशक डॉ. अब्दुस समद ने बताया कि यह परियोजना दो वर्षों में पूरी हो जाएगी।  इसकी अनुमानित लागत 7 करोड़ रुपये होगी। खैबर पख्तूनख्वा सरकार ने परियोजना के लिए धनराशि जारी की। इस परियोजना में ऐतिहासिक आवासों का संरचनात्मक और सौंदर्यपरक जीर्णोद्धार शामिल है।

Advertisement

प्रांतीय पुरातत्व विभाग ने दोनों संरचनाओं को महान अभिनेताओं के जीवन और करियर को समर्पित संग्रहालयों के रूप में परिवर्तित किए जाने की योजना बनाई है। पाकिस्तान के तत्कालीन प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने 13 जुलाई 2014 को इन घरों को राष्ट्रीय धरोहर घोषित किया था।

डॉ. समद के अनुसार, इस परियोजना का मुख्य उद्देश्य प्रांत की ऐतिहासिक और सांस्कृतिक विरासत की रक्षा करते हुए विरासत पर्यटन को बढ़ावा देना है। प्रांतीय सरकार के पर्यटन सलाहकार जाहिद खान शिनवारी ने बताया कि विश्व बैंक के सहयोग से ये परियोजनाएं प्रांत के पर्यटन क्षेत्र में क्रांति लाएंगी।

Advertisement
Tags :
Bollywood actors ancestral homesDainik Tribune Hindi NewsDainik Tribune newsDilip KumarHindi Newslatest newsPakistanPeshawarRaj Kapoorदैनिक ट्रिब्यून न्यूजहिंदी समाचार

Related News