लुधियाना के वेरका प्लांट में बॉयलर फटा, एक की मौत
लुधियाना-फिरोजपुर रोड पर वेरका मिल्क प्लांट में बॉयलर फटने से एक व्यक्ति की मौत हो गई और पांच अन्य गंभीर रूप से झुलस गए। पुलिस के अनुसार हादसा देर रात उस समय हुआ्र, जब बॉयलर की मरम्मत का काम चल...
लुधियाना-फिरोजपुर रोड पर वेरका मिल्क प्लांट में बॉयलर फटने से एक व्यक्ति की मौत हो गई और पांच अन्य गंभीर रूप से झुलस गए। पुलिस के अनुसार हादसा देर रात उस समय हुआ्र, जब बॉयलर की मरम्मत का काम चल रहा था। मृतक की पहचान 42 वर्षीय कुणाल जैन के रूप में हुई है। वह मिल्क प्लांट में फोरमैन था। बुरी तरह से झुलसे कुलवंत सिंह, पुनीत कुमार, अजीत सिंह, दविंदर सिंह और गुरतेज को शहर के एक प्रमुख अस्पताल ले भर्ती करवाया गया है। पुलिस और विशेषज्ञों ने घटना की जांच शुरू कर दी है। सहायक पुलिस आयुक्त राजेश कुमार ने कहा कि विस्फोट के कारणों की गहन जांच की जा रही है। मृतक कुणाल जैन के पारिवारिक सूत्रों के अनुसार मिल्क प्लांट से बुलावा आने के समय वह अपने एक मित्र के जन्मदिन की पार्टी में थे। पार्टी छोड़कर वह बाॅयलर को ठीक करने वहां पहुंचे, लेकिन उसे ठीक करते समय विस्फोट हो गया।
घर में पटाखे बनाते विस्फोट, 8 झुलसे : स्थानीय इंदिरा कॉलोनी में घर में बन रहे पटाखों में विस्फोट से 8 व्यक्ति झुलस गये। उनमें से सात को सिविल अस्पताल में और एक को क्रिश्चियन मेडिकल कॉलेज में भर्ती करवाया गया है। थाना नम्बर दो के प्रभारी इंस्पेक्टर गुरजीत सिंह ने बताया कि घर में अवैध रूप से पटाखे तैयार किये जा रहे थे। बिजली की तारों के जुड़ने से लगी आग के कारण वहां पड़े पोटाश से कई धमाके हुए और ये लोग उसकी चपेट में आ गए। पुलिस जांच कर रही है।

