मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

बीएमडब्ल्यू हिट एंड रन : मुख्य आरोपी न्यायिक हिरासत में

मुंबई, 16 जुलाई (एजेंसी) चर्चित बीएमडब्ल्यू ‘हिट एंड रन’ मामले के मुख्य आरोपी मिहिर शाह को यहां की अदालत ने मंगलवार को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया। बीएमडब्ल्यू कार से दो पहिया वाहन को टक्कर मारने के...
वर्ली हिट एंड रन केस के मुख्य आरोपी को कोर्ट में पेशी के लिए ले जाते कर्मी। - प्रेट्र
Advertisement

मुंबई, 16 जुलाई (एजेंसी)

चर्चित बीएमडब्ल्यू ‘हिट एंड रन’ मामले के मुख्य आरोपी मिहिर शाह को यहां की अदालत ने मंगलवार को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया। बीएमडब्ल्यू कार से दो पहिया वाहन को टक्कर मारने के दो दिन बाद नौ जुलाई को 24 वर्षीय शाह को गिरफ्तार किया गया था।

Advertisement

मुंबई के वर्ली इलाके में हुए इस हादसे में मोटरसाइकिल सवार एक महिला की मौत हो गई थी जिसकी पहचान 45 वर्षीय कावेरी नखवा के तौर पर की गई जबकि उसका पति प्रदीप घायल हो गया है। हिरासत अविध समाप्त होने पर शाह को मंगलवार को मुख्य मेट्रोपॉलिटन मजिस्ट्रेट (सेवारी अदालत) एसपी भोसले की अदालत में पेश किया गया। पुलिस ने आरोपी की हिरासत देने का अनुरोध करते हुए दलील दी कि उसने उस व्यक्ति की जानकारी नहीं दी है जिसने फरार होने के दौरान शरण दी थी। पुलिस का पक्ष रख रहे लोक अभियोजक रवींद्र पाटिल और भारती भोसले ने अदालत में दलील दी कि आरोपी ने गायब हुए नंबर प्लेट की भी जानकारी नहीं दी है। अभियोजक ने कहा कि मामले की जांच जारी है और अपराध की गंभीरता पर गौर करते हुए आरोपी की हिरासत अवधि बढ़ाई जाए।

Advertisement
Show comments